दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस महीने की 20 तारीख (रविवार) से शुरू हो रहा है. इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन कतर करने जा रहा है, जिसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच ही होना है.
इस महासमर के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनिया भर से लाखों फैन्स कतर पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस देश का दौरा करने से पहले नियमों की पूरी जानकारी होनी भी आवश्यक है. कतर ने फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर काफी कड़े नियम बनाए हैं. इन नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना भरने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है.
हय्या कार्ड के बिना एंट्री नहीं
कतर आने वाले फैन्स को हय्या कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. हय्या कार्ड एक तरह का आईडी कार्ड होता है जिसके जरिए कतर में कहीं भी यात्रा किया जा सकता है. ये कार्ड जिनके पास भी होगा वे मेट्रो और बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. इस कार्ड के होते हुए कतर में प्रवेश के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. हैय्या कार्ड धारक 23 जनवरी तक कतर में रह सकते हैं. 3-4 दिनों में ये कार्ड बन जाता है.
क्लिक करें- IPL और फीफा वर्ल्ड कप के टिकट की कीमत में लाखों का अंतर, जानिए क्या है कीमत
शराब को लेकर ये नियम
आयोजकों ने कहा कि लाइसेंस प्राप्त रेस्तरां और देश भर के कई होटलों में शराब परोसी जाएगी और इसे निर्धारित समय पर फैन जोन में उपलब्ध कराया जाएगा. फैन जोन में शराब की बिक्री होटलों की तुलना में कम खर्चीली हो सकती है. कतर में शराब लाना प्रतिबंधित है. यहां के निवासियों को घरेलू उपयोग के लिए विशेष दुकानों से शराब खरीदने की अनुमति है. इसलिए फैन जोन से बाहर पर्यटकों के शराब पीने पर प्रतिबंध रहेगा. अगर कोई इन कानूनों को तोड़ता है तो उसे लगभग 67 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. ई-सिगरेट पीने पर भी पाबंदी रहेगी.
वैक्सीनेशन में मिली है छूट
कतर जाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अनिवार्य नहीं है, लेकिन छह या उससे अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को कतर रवाना होने से पहले हवाई अड्डे पर कोविड-19 की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. आरटीपीसीआर टेस्ट की यह रिपोर्ट 48 घंटे पहले का नहीं होना चाहिए. यदि किसी ने एंटीजन टेस्ट करवाया है तो यह 24 घंटे से पुराना नहीं हो.
क्लिक करें- फीफा वर्ल्ड कप में खेलने की कितनी फीस लेते हैं खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप से काफी पीछे
सेक्शुअलिटी को लेकर भी नियम
कतर में गैर-शादीशुदा महिलाओं और पुरुषों के रिलेशनशिप को अपराध मान जाता है. ऐसे में गैर-शादीशुदा कपल को होटल रूम नहीं देने की हिदायत दी गई है. कतर में समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखा गया है. इसका उल्लंघन करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. कोई फैन यदि पॉर्क मीट या सेक्स टॉय लाने का प्रयास करता है तो उसे भी जेल हो सकती है.
ड्रेस कोड का भी रखना होगा ख्याल
कतर की सरकारी पर्यटन वेबसाइट ने आने वाले पर्यटकों को यहां की संस्कृति का सम्मान करने के लिए कहा है. महिला फैंस को अपने कंधों और घुटनों को ढकने के लिए कहा गया है. पब्लिक प्लेस में लॉन्ग स्कर्ट या ट्राउजर पहने की भी हिदायत दी गई है. पुरुष ऐसी जींस नहीं पहन सकते हैं जो घुटने को नहीं ढकते हों. इसके साथ ही आपत्तिजनक स्लोगन वाले ड्रेस पहनने पर भी पाबंदी रहेगी.