scorecardresearch
 

Virat Kohli Vs BCCI: कोहली के दावों पर फंसी BCCI, जवाबी रणनीति के लिए बैठकों का दौर

बीसीसीआई नेतृत्व विराट के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए दावे पर एक रणनीति के तहत जवाब देगा. टेस्ट कप्तान कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के विरोध में जाकर बयान दिया था.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कप्तानी को लेकर भारतीय क्रिकेट में जारी है जंग
  • विराट कोहली के दावों पर जवाब देगा BCCI

Virat Kohli Vs BCCI: भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विराट कोहली को जवाब देने के लिए विकल्पों की तलाश कर रही है. बीसीसीआई नेतृत्व विराट द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए दावे पर एक रणनीति के तहत जवाब देगा.

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के विरोध में जाकर बयान दिया था कि उन्हें किसी ने भी टी-20 कप्तानी छोड़ने से मना नहीं किया था. 

विराट कोहली से पहले सौरव गांगुली ने वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव के बाद कहा था कि बोर्ड और सेलेक्टर्स ने विराट कोहली से टी-20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया था, जिसे विराट ने नहीं माना और सेलेक्टर्स ने बाद में उनसे वनडे कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को सौंप दी गई. 

बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाने वाले फैसले की जानकारी सेलेक्शन मीटिंग में दी गई. वहीं, बुधवार को ही शाम को BCCI से सूत्रों के हवाले से खबर आई कि कोहली से सितंबर के महीने में टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया गया था.

Advertisement

सभी को उम्मीद है कि विराट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उठे एक नए विवाद को बोर्ड जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करेगा. विराट के किए गए दावों पर BCCI अपना पक्ष जल्द सामने रख सकता है. भारतीय टीम गुरुवार की सुबह ही दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. 

 

Advertisement
Advertisement