दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुबह 3 बजे से ही स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. गेट नंबर 16 पर एंट्री शुरू होते ही धक्का-मुक्की मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. एक पुलिस बाइक क्षतिग्रस्त हुई और एक सिक्योरिटी गार्ड भी जख्मी हुआ. विराट कोहली 12 साल बाद रणजी मैच खेल रहे हैं, जिसे देखने के लिए फैंस का जबरदस्त क्रेज़ देखा गया.