भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज तक से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी न लेना पूरी टीम का फैसला था. बीसीसीआई ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीसीसीआई का कहना है कि मोहसिन नकवी के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की जाएगी क्योंकि ट्रॉफी उनकी निजी संपत्ति नहीं है.