कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) इस वक्त अलग-अलग सीरीज़ खेल रही है और नज़र सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज़ के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है और वहां से ही मिशन वर्ल्डकप की असली शुरुआत हो जाएगी. अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया के वर्ल्डकप मिशन पर बात की है और बताया है कि कोच राहुल द्रविड़ किस तरह टीम इंडिया को तैयार कर रहे हैं.