T-20 World Cup खत्म हो गया है और दुनिया को नया T-20 World Cup Champion Australia के रूप में मिल गया है. इधर, Team India के लिए भी BCCI ने New Head Coach के तौर पर Ex Player Rahul Dravid को नियुक्त किया है. लोग जानने को इच्छुक हैं कि आखिर कैसे Indian Team के Head Coach की जिम्मेदारी संभालने के लिए Rahul Dravid के नाम पर सहमति बनी. इससे जुड़ा एक किस्सा BCCI President Sourav Ganguly ने सुनाया है.