भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नफरत और जहरीले बोल लगातार जारी हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं. आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने की पीसीबी की शिकायत को खारिज कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने एक न्यूज़ चैनल पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.