साउथ अफ्रीका ने 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में भारत को 31 रनों से हरा दिया है. 3 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया था. भारत के सामने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 296 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई. भारत के इस करारी हार की वजह क्या ये है कि भारतीय टीम के पास ऑलराउंडर प्लेयर नहीं है? आजतक से बातचीत में सुनिल गवास्कर ने कहा कि अब ऑलराउंडर प्लेयर की कमी भारतीय टीम में है. जिसके चलते कुछ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. लेकिन इससे पहले साल 2011, 1993 टीमों की बात करें तो उन टीमों में जबरदस्त ऑलराउंडर थे. देखें ये वीडियो.