जोहानिसबर्ग टेस्ट के चौथे दिन अब एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंचता हुआ नजर आ रहा है. पूरे टेस्ट मैच में अभी तक किसी भी एक टीम का पलड़ा भारी नहीं नजर आया. तीसरे दिन के खेल तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए और भारतीय के 240 रनों के टार्गेट से अभी 122 रन दूर है. चौथे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए मायने रखता है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने दूसरा पारी में अपने विकेट को बचाए रखने की अभी तक पूरी कोशिश की है. एल्गर 121 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अब विकेट की जरूरत
दक्षिण अफ्रीका की टीम जब चौथे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरेगी तो उसे जीत दर्ज करने के लिए 122 रनों की जरूरत होगी और भारतीय टीम 8 विकेट की. दोनों टीमों के पास इस टेस्ट को अपने नाम करने का मौका है. अगर डीन एल्गर के साथ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक-दो अच्छी साझेदारी कर लेते हैं तो सीरीज में 1-1 से बराबरी हो सकती है. भारतीय टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन करते आ रहे अपने गेंदबाजों के दम सीरीज जीत की आस लगाए बैठी है.
क्या है दक्षिण अफ्रीका की रणनीति?
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की दूसरी पारी में रणनीति विकेट के पर टिके रहने के साथ एक अच्छे रन रेट के साथ स्कोर कार्ड को आगे बढ़ाते रहने की है. अभी तक पहले दो विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने ठीक रणनीति के साथ भारतीय गेंदबाजों का सामना किया है. मार्करम और कीगन पीटरसन ने बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिससे उन्होंने टीम इंडिया पर दबाव बनाया. ऐसे में टीम इंडिया की जीत पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है.
कौन निकालेगा विकेट?
टीम इंडिया के लिए पेस अटैक ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस मुकाबले को भी अपने नाम करने के लिए टीम इंडिया चौथे दिन अपने पेस अटैक से बचे हुए 8 विकेट जल्दी निकालने की उम्मीद करेगी. मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं नजर आ रहे हैं ऐसे में बाकी बचे 3 तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और पहली पारी में 7 विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर से टीम इंडिया को साझेदारी न बनने और 8 विकेट जल्द से जल्द निकालने की उम्मीद होगी. वहीं चौथे दिन की विकेट पर अश्विन भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.
चौथे दिन अश्विन के पास मौका
तीसरे दिन के आखिरी सत्र में रवि अश्विन बल्लेबाज रैसी वॉन डेरडसन को परेशान करते हुए नजर आए थे. सिराज भी हालांकि गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. उनकी पेस और लाइन को देखकर लग रहा है कि वह लय में नहीं हैं.
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीत की दहलीज पर खड़ी है. यहां से एक गलती भारतीय टीम के लिए काफी भारी पड़ सकती है. अपने घर पर खेल रही इस युवा दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज करना उसे अगले मुकाबले के लिए भी आत्मविश्वास देगा.