पाकिस्तान को हराकर भारत ने एशिया कप जीता. तिलक वर्मा ने दबाव में बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण पारी खेली. संजू सैमसन और शिवम दुबे ने भी साझेदारी निभाई. रिंकू सिंह ने विनिंग हिट लगाकर मैच समाप्त किया. हालांकि, जीत के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में 50 मिनट की देरी हुई. भारतीय टीम ने पाकिस्तानी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.