तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया. हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. जिस बल्लेबाजी ने पहले दो मैचों में जिताया, वही क्लीन स्वीप के काम ना आया. श्रीलंका को मिला था 227 का लक्ष्य. कोटे के 50 ओवर भी नहीं खेल सके भारत के बल्लेबाज. 43.1 ओवरों में इंडिया 225 पर ऑलआउट. विकेटों का पतझड़ खुद कप्तान के विकेट से शुरु हुआ था. देखें ये खास रिपोर्ट.