चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मैच भारत और इंग्लैंड के बीच सिरीज के दूसरे टेस्ट का मैच आज भारत के नाम रहा. एक के बाद एक धड़ाधड़ विकेट के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के सपनों के लुटने की शुरुआत पहले ओवर से ही हो गई थी. उसके दूसरे ओपनर ने दहाई पार किया लेकिन उनके बड़े मंसूबों पर अश्विन ने पानी फेर दिया. जो रुट ने आने जाने में देर नहीं लगाई. एक तरह से उन्हें शॉक लगा, क्योंकि अपना फेवरेट स्वीर शॉट खेलते हुए लपके गये. टेस्ट क्रिकेट में अक्षर का ये पहला विकेट था. 23 के स्कोर तक 3 विकेट खोकर इंग्लैंड सरेंडर की शुरुआत कर चुका था. डैन लॉरेंस को इस तरह आउट करा अश्विन ने अंग्रेजों का खाना भी मुहाल कर दिया. लंच से पहले आखिरी गेंद पर गिरा ये इंग्लैंड का चौथा विकेट था. स्कोर था महज 39 रन. लंच के बाद अश्विन और खूंखार हो गये और इसका शिकार हुए खतरनाक बेन स्टोक्स. अगेंस्ट द टर्न खेलने गए थे, गिल्ली उड़ गई. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.