भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन की पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसे 17.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 73 रन बनाए. तो ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 56 रन. सुंदर और शार्दुल ने 2-2 विकेट लिए. देखें वीडियो.