भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC T20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. इसी बीच वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आजतक के दफ्तर पहुंची, जहां स्पोर्ट्स एडिटर विक्रांत गुप्ता ने ICC की टीम के साथ इसका स्वागत किया. इस ट्रॉफी को जीतने की कामना पूरे देश में की जा रही है और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. वर्ल्ड कप से पहले ही ट्रॉफी का आगमन क्रिकेट फैंस के लिए जश्न का माहौल बना रहा है.