चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश को सीमित रखा. जवाब में भारत ने शुभमन गिल के नाबाद 101 रनों की मदद से लक्ष्य हासिल किया. रोहित शर्मा ने भी 41 रनों का योगदान दिया. हालांकि भारत की फील्डिंग में कुछ कमियां रहीं और मध्य के ओवरों में गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है. कुल मिलाकर यह एक अच्छी शुरुआत थी लेकिन टीम को अपने प्रदर्शन में और सुधार करना होगा.