भारत 2021 में खुशियां ढूंढ रहा है. साल की सबसे बड़ी खुशी खेल के मैदान से आई. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच भारत ने जीता. असंभव से दिखने वाले मैच को भी भारत ने मुमकिन कर दिया. खास बात ये रही कि इस जीत के लिए जिम्मेदार बड़े पोस्टर बॉयज नहीं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों के कम प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे. जो आगे चलकर बड़े बनेंगे. लेकिन जीत की जो तस्वीरें आईं उसे देखकर हर कोई यही कह रहा है सलाम इंडिया. ऋषभ पंत ने 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 91 रन बनाए. 7 विकेट खोकर भारत ने जीत का लक्ष्य हासिल किया. देखें बेहद खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.