IND vs WI, 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुए दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय टीम इंडिया के लिए 18वें और 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को जाता है. एक समय टीम इंडिया के हाथ से मैच बाहर जा चुका था जब वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे थे. लेकिन डेथ ओवर में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से टीम इंडिया ये मुकाबला जीतने में सफल रही. कैसा रहा मैच का पूरा हाल? देखिये.