scorecardresearch
 

Orean Keech Singh: युवराज के बेटे का नाम टॉप ट्रेंड में, जानिए बाकी स्टार प्लेयर्स के बच्चों के यूनिक नाम

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा बेटी के पिता हैं. जानिए कौन से क्रिकेटर्स हैं बेटों के पिता और उनके यूनिक नाम...

Advertisement
X
Yuvraj singh son orean keech singh (Twitter)
Yuvraj singh son orean keech singh (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिनेश कार्तिक जुड़वां बेटों के पिता हैं
  • सचिन-हरभजन बेटे और बेटी के पिता

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने बेटे का नाम काफी यूनिक रखा है. इसका खुलासा उन्होंने 19 जून को फादर्स-डे के मौके पर किया था. 2011 वर्ल्ड कप के विनर युवराज और उनकी पत्नी हेजल कीच ने अपने बेटे का नाम 'ओरियन कीच सिंह' रखा है. युवी ने बेटे की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

भारतीय क्रिकेट जगत में युवी अकेले दिग्गज नहीं हैं, जिन्होंने अपने बच्चे का नाम अलग हटकर रखा है. उनसे पहले भी कई दिग्गज हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के नाम काफी यूनिक रखे हैं. अब विराट कोहली को ही ले लीजिए. उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है.

धोनी-रोहित की बेटी का नाम भी हटकर

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक बेटी के पिता हैं. उन्होंने भी बेटी का नाम अलग हटकर रखा है. धोनी ने अपनी बेटी का नाम 'जीवा' रखा है. वहीं, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी बेटी का नाम समायरा रखा है.

गांगुली, सचिन और सहवाग के बच्चों के नाम

पूर्व लीजेंड सचिन तेंदुलकर एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. सचिन के बेटे का नाम अर्जुन है, जो अब 22 साल का हो चुका है. जबकि बेटी 24 साल की हैं, जिनका नाम सारा तेंदुलकर है. पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी भी 20 साल की हो चुकी हैं. गांगुली ने अपनी बेटी का नाम सना रखा. जबकि वीरेंद्र सहवाग के दो बेटे हैं. उन्होंने दोनों के ही नाम अलग हटकर रखे हैं. सहवाग के बेटों के नाम आर्यवीर और वेदांत हैं.

Advertisement

ये स्टार्स बने बेटी के पिता

सचिन तेंदुलकर - सारा
सौरव गांगुली - सना
विराट कोहली - वामिका
रोहित शर्मा - समायरा
महेंद्र सिंह धोनी - जीवा
सुरेश रैना - ग्रेसिया
हरभजन सिंह - हिनाया

ये प्लेयर्स बने बेटे के पिता

सचिन तेंदुलकर - अर्जुन
वीरेंद्र सहवाग - आर्यवीर और वेदांत
हरभजन सिंह - जोवन वीर सिंह
शिखर धवन - जोरावर
दिनेश कार्तिक - कबीर और जियान (जुड़वां)

 

Advertisement
Advertisement