scorecardresearch
 

चोटिल युवराज सिंह वर्ल्ड टी20 से बाहर, मनीष पांडेय हुए टीम में शामिल

शास्त्री ने बताया कि वर्ल्ड टी20 के बचे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में युवराज सिंह की जगह मनीष पांडेय को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में अपनी 21 रनों की पारी के दौरान युवी चोटिल हो गए थे.

Advertisement
X
मनीष पांडेय ने ली युवराज सिंह की जगह
मनीष पांडेय ने ली युवराज सिंह की जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार 27 मार्च को हुए मैच के दौरान चोटिल हुए युवराज सिंह की जगह टीम इंडिया में बैट्समैन मनीष पांडेय शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने इस बात की पुष्टि की.

युवी की जगह पांडेय
शास्त्री ने बताया कि वर्ल्ड टी20 के बचे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में युवराज सिंह की जगह मनीष पांडेय को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में अपनी 21 रनों की पारी के दौरान युवी चोटिल हो गए थे.

नहीं फिट हो पाए युवराज
चोटिल युवराज का मैच के बाद एमआरआई स्कैन कराया गया. मेडिकल स्टाफ को उम्मीद थी कि युवी सेमीफाइनल के लिए फिट हो जाएंगे. लेकिन उनके फिट ना होने के चलते मनीष पांडेय को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.

सिडनी में ठोंका था शतक
पांडेय ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 23 जनवरी को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. पांडेय ने उस मैच में सिर्फ 81 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए थे, उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 331 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement