वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन को ओपनर के तौर पर प्रमोट करने का फैसला उल्टा पड़ गया. लाबुशेन ने पहले सत्र के अधिकांश समय तक क्रीज पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा खींचने में नाकाम रहे और मार्को जानसेन ने उन्हें चलता कर दिया. बता दें कि स्क्वॉड में स्पेशलिस्ट ओपनर सैम कॉन्स्टास के मौजूद होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस को ओपनिंग के लिए उतारा था.
लाबुशेन ने 55 गेंदों तक संघर्ष करते हुए केवल 17 रन बनाए. उन्होंने एहतियात से खेलते हुए अधिकतर गेंदों को छोड़ा और जोखिम से बचते हुए केवल उन्हीं गेंदों पर शॉट खेले, जिन पर वह पूरी तरह आश्वस्त थे. अपनी पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया और उसके बाद जानसेन की गेंद पर आउट हो गए.
मार्नस ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादातर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते आए हैं और यह पहला मौका था जब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर रहे थे. हालांकि फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 15 बार ओपनिंग की है, लेकिन 2016 के बाद से यह केवल दूसरी बार था. उन्होंने मई 2024 में ग्लेमॉर्गन के लिए ओपनिंग करते हुए एक शतक भी लगाया था.
डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया एक स्थायी ओपनर की तलाश कर रहा है लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस विकल्प नहीं मिला है. भारत के खिलाफ सीरीज में कॉन्स्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की थी, जबकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हेड को ऊपर भेजा गया था. हालांकि, WTC फाइनल में लाबुशेन के साथ यह दांव ऑस्ट्रेलिया के लिए उल्टा पड़ गया.
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 54 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 में जीत मिली है. 21 मैच ड्रॉ रहे.
जब ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका न्यूट्रल टेस्ट खेले
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक तीन न्यूट्रल टेस्ट मैच खेले गए हैं, और तीनों 1912 में हुए थे. इनमें से दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में जीते थे, जबकि नॉटिंघम वाला मैच ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 40 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 18 जीते हैं, 7 हारे हैं और 15 ड्रॉ हुए हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने वहां 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 6 जीते हैं, 8 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं.
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.