scorecardresearch
 

बोल्ट बोले- WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की प्रक्रिया एक पहेली

ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल एक बड़ा मंच है और उम्मीद है कि मैं वहां पहुंच सकूंगा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का हिस्सा बन सकूंगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Trent Boult (File Photo)
Trent Boult (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड की टीम इतिहास रचने में सक्षम: ट्रेंट बोल्ट
  • डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 से 22 जून तक खेला जाएगा

ट्रेंट बोल्ट के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की प्रक्रिया अब भी एक पहेली की तरह है. लेकिन न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को भरोसा है कि उनकी टीम जब इसके पहले फाइनल में भारत से भिड़ेगी, तब उनकी टीम इतिहास रचने में सक्षम होगी. डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

बोल्ट ने बे ओवल में पत्रकारों से कहा, ‘जिस तरह से टीम ने न्यूजीलैंड और दुनियाभर में प्रदर्शन किया है उससे खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे इतिहास बनाने में सफल होंगे.

उन्होंने कहा, ‘भविष्य के लिए सोच कर अच्छा लग रहा है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल एक बड़ा मंच है और उम्मीद है कि मैं वहां पहुंच सकूंगा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का हिस्सा बन सकूंगा.’

बोल्ट ने कहा, ‘मुझे क्वालिफाइंग प्रक्रिया को समझने में थोड़ा समय लगा है. इसमें कोई नहीं जानता है कि अंक के साथ सब कुछ कैसे होता है, लेकिन उस फाइनल में पहुंचने से उत्साह बढ़ रहा है.’

डब्ल्यूटीसी फाइनल में इस्तेमाल होने वाले ड्यूक गेंद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे भी इससे खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है. इंग्लैंड में कुछ टेस्ट मैच खेले हैं. यह बहुत अलग तरह से हरकत करती है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हमारे खिलाड़ी इसे लेकर काफी रोमांचित है. उम्मीद है कि हम आपका मनोरंजन कर पाएंगे.डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है. न्यूजीलैंड के लिए 71 टेस्ट में 281 विकेट लेने वाले बोल्ट गुरुवार को इंग्लैंड के रवाना होंगे.

 

Advertisement
Advertisement