पहली बार आयोजित हो रही महिला प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने प्लेऑफ मुकाबलों की ओर कदम बढ़ा रही है. गुजरात जायंट्स (GG) को हराकर मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है और इसी के साथ उसने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. अब सवाल उठता है कि बाकी टीमों का क्या होगा और क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं, इनमें से प्वाइंट टेबल में टॉप में रहने वाली टीम सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि नंबर-2 और नंबर-3 पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जो टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी.
क्लिक करें: हरमन की आंधी में उड़ी गुजरात टीम, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
फाइनल में पहुंचने का क्या है समीकरण?
14 मार्च तक की स्थिति को देखें तो 10 प्वाइंट के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर है, दिल्ली कैपिटल्स 8 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. यानी यह दो टीमें अभी सीधा फाइनल में जाने की रेस में हैं. बता दें कि WPL में हर टीम को 8-8 मैच खेलने हैं, ऐसे में जो भी टीम अंत में टॉप पर रहेगी वही फाइनल में जाएगी.
अगर बाकी टीमों के समीकरण को देखें तो यूपी वॉरियर्ज़ और गुजरात जायंट्स प्वाइंट टेबल में नंबर-3 और नंबर-4 पर हैं, ऐसे में इन टीमों के पास मौका है कि वह टॉप-2 में जगह बना सकें. लेकिन मुश्किल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जो पांच के पांच हार चुकी है, उसके लिए मुश्किलें हैं.
| टीम | मैच | जीत | हार | नेट रनरेट | प्वाइंट |
| मुंबई इंडियंस (MI) | 5 | 5 | 0 | +3.325 | 10 |
| दिल्ली कैपिटल्स (DC) | 5 | 4 | 1 | +1.887 | 8 |
| यूपी वॉरियर्ज़ (UW) | 4 | 2 | 2 | +0.015 | 4 |
| गुजरात जायंट्स (GG) | 5 | 1 | 4 | -3.207 | 2 |
| रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) | 5 | 0 | 5 | -2.109 | 0 |
क्या क्वालिफाई कर सकती है आरसीबी?
आरसीबी के पास अभी तीन मैच बाकी हैं, अगर वह अपने तीनों मैच जीत जाती है तो उसके कुल 6 प्वाइंट होंगे. लेकिन तब भी उसे दूसरी टीमों की किस्मत पर निर्भर रहना होगा. अगर मुंबई और दिल्ली की टीमें अपने बाकी मैच जीतती हैं, तो आरसीबी को फायदा हो सकता है. क्योंकि ऐसे में गुजरात-यूपी की हार होगी और आरसीबी को आगे जाने का मौका मिलेगा.
5️⃣ in 5️⃣! 👏 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2023
🎥 A quick round-up of how @mipaltan continued their victory march in the #TATAWPL with a win over #GG. #MIvGG pic.twitter.com/VeVY8h24Bq
आरसीबी आखिरी तीनों मैच जीतती है तो... 8 मैच, 3 जीत, 5 हार, कुल प्वाइंट 6
आरसीबी चाहेगी कि गुजरात यूपी के साथ होने वाले अपने मैच में जीत दर्ज करे. जबकि अपने बाकी मुकाबले हार जाए. यही कारण है कि एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आरसीबी के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं, क्योंकि काफी कुछ समीकरण और गणित पर निर्भर करता है. हालांकि, हमने IPL में देखा है कि किस तरह चीज़ें बदलती हैं और यहां पर भी ऐसा हो सकता है.
• एलिमिनेटर: 24 मार्च, शुक्रवार.
• फाइनल: 26 मार्च, रविवार.