scorecardresearch
 

Shreyas Iyer, World Cup 2023: इंजर्ड थे, नंबर-4 की समस्या दूर की, वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है श्रेयस अय्यर का बल्ला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. श्रेयस ने नंबर-4 की समस्या को पूरी तरह सुलझा दिया है. श्रेयस 10 मैचों में 75.14 के एवरेज से 526 रन बना चुके हैं.

Advertisement
X
Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 70 रनों से जीत हासिल की थी. अब फाइनल में भारतीय टीम का सामना पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

कीवी टीम के खिलाफ जीत में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अहम भूमिका रही. विराट कोहली के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस ने शतकीय पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने महज 70 गेंदों पर 105 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे. श्रेयस का मौजूदा वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी शतकीय पारी (128*) खेली थी.

इंजरी के चलते श्रेयस का खेलना तय नहीं था!

आपको याद होगा कि एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब नंबर-4 पोजीशन था. तब श्रेयस इंजरी से उबर रहे थे और उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था. वहीं ऋषभ पंत पहले ही इंजरी के चलते इन दोनों टूर्नामेंट्स से बाहर हो चुके थे. हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि श्रेयस सही समय पर पीठ की इंजरी से उबर गए.

Advertisement

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल स्टेज में हारकर बाहर हुई थी. तब उसे न्यूजीलैंड के ही हाथों शिकस्त मिली थी. उस वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी समस्या नंबर-चार पोजीशन रही थी. तब शुरुआती कुछ मैचों में विजय शंकर को नंबर-4 पर खेलने पर मौका मिला, लेकिन बाद के मैचों में ऋषभ पंत इस पोजीशन पर खेले.

अब इस वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर ने नंबर-4 की समस्या को पूरी तरह सुलझा दिया है. श्रेयस ने मौजूदा वर्ल्ड कप में कुल 10 मैचों में 75.14 के एवरेज से 526 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले. आंकड़े देखा जाए तो 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड के बाद भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पोजीशन के लिए कुल 11 खिलाड़ियों को आजमाया. मगर इसमें सबसे सफल श्रेयस ही रहे. श्रेयस नंबर-चार पर बाकी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. श्रेयस 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 53.57 की औसत से 1393 रन बना चुके है.

2019 वर्ल्ड कप के बाद से नंबर-चार पर भारतीय बल्लेबाज:

खिलाड़ी वनडे मैच रन
श्रेयस अय्यर  35 1393
केएल राहुल  11  429
ऋषभ पंत  8  360
ईशान किशन  7  139
मनीष पांडे  3  74
संजू सैमसन  1  51
सूर्यकुमार यादव  6  30
विराट कोहली  2  16
वॉशिंगटन सुंदर  1  11
हार्दिक पंड्या  1  5
अक्षर पटेल  1  1

श्रेयस वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. श्रेयस ने सौरव गांगुली और युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 7-7 छक्के लगाए थे. यही नहीं श्रेयस सेमीफाइनल में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. श्रेयस अय्यर ने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया. गांगुली ने साल 2003 में केन्या के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 111 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है.

Advertisement

विश्व कप मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज:
8 - श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई 2023
7 - सौरव गांगुली बनाम श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
7 - युवराज सिंह बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
6 - कपिल देव बनाम जिम्बाब्वे , टनब्रिज वेल्स 1983
6 - रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद 2023
6 - श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, मुंबई 2023

विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर:
117- विराट कोहली बनाम न्यूजीलैंड, 2023
105- श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2023
111*- सौरव गांगुली बनाम केन्या, 2003
85- सचिन तेंदुलकर बनाम पाकिस्तान, 2011
83- सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या, 2003
77- रवींद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड, 2019
65- सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका, 1996
65- एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement