Maynk Yadav IPL vs Team India: मयंक यादव एक बार फिर इंजर्ड हो गए और वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में संभवत: नहीं खेल पाएंगे. मयंक एक बार फिर बैक इंजरी (पीठ की समस्या) से ग्रस्त हैं. 2024 सीजन में 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से मयंक यादव ने गेंद फेंकी थी, और वो फिर रातोरात IPL स्टार बन गए थे.
तब कहा गया था कि भारतीय टीम को उनका 'स्पीडस्टार' मिल गया है. उस दौरान चर्चा इस बात पर की जाने लगी थी कि मयंक यादव को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जाना चाहिए. पर, वैसा तो नहीं हुआ. वह पिछले आईपीएल में महज 4 मैच खेलकर टीम से बाहर हो गए थे. तब भी वो इंजरी के कारण आईपीएल के सारे मैच नहीं खेल सके थे.
अब ताजा स्थिति यह है कि 6 फिट 1 इंच के मयंक यादव एक बार फिर इंजर्ड हैं. उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. मयंक की जगह न्यूजीलैंड के लंबे और तगड़े तेज गेंदबाज विलियम विलियम ओरोर्के को लाने का फैसला किया गया है, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपये है. वहीं आईपीएल की ओर से जानकारी दी गई कि मयंक यादव बैक इंजरी से परेशान हैं.
22 साल के मयंक यादव को IPL 2024 के प्रदर्शन के कारण मौजूदा सीजन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. इंजरी से वापसी करने वाले मयंक यादव ने 2025 के इस सीजन में महज दो मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें MI और PBKS के खिलाफ 2-40 और 0-60 के आंकड़े शामिल थे. यानी उन्होंने कुल 48 गेंदें फेंकी और 100 रन लुटवाए. इस दौरान उनकी पुरानी स्पीड का जादू भी नहीं दिखा.
Fast and Furious! Kiwi pacer Will O’Rourke joins the Super Giants family! 💙
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2025
He replaces Mayank Yadav who is set to miss the rest of the season due to injury. pic.twitter.com/Gq8YKY8oTs
IPL की वजह से हुई टीम इंडिया में एंट्री
मयंक यादव की गेंदों में स्पीड के साथ सटीकता वाली क्वालिटी थी, उससे अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी भी प्रभावित हो गई. यही वजह थी जून 2024 में BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने उनको स्पेशल फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया. 28 सितंबर 2024 को बांग्लादेश संग तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ. उसी सीरीज में मयंक यादव का डेब्यू हुआ. उस सीरीज में उन्होंने अपनी रफ्तार का कहर दिखाया.
सीरीज के 3 मुकाबलों में मयंक ने 4 विकेट लिए, और 6.91 की इकोनॉमी और 20.75 के एवरेज से विकेट झटके. उस सीरीज में डेब्यू करते हुए उन्होंने लगातार 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से गेंदें फेंकीं (उनके स्पेल की 12 गेंदें ऐसी ही दर्ज की गईं). इस प्रदर्शन के कारण उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर 11 अक्टूबर 2024 को टीम में शामिल किया गया.
फिर शुरू हुआ मयंक की इंजरी का सिलसिला...
नवंबर 2024 में भारतीय टी20 टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना था. जहां उन्हें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में 4 मैचों की सीरीज खेलनी थी. पर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए इंजरी के कारण बाहर हो गए. BCCI ने खुद उनकी इंजरी के बारे में जानकारी दी. इसके बाद इसी साल की शुरुआत में जनवरी-फरवरी में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज हिन्दुस्तानी सरजमीं पर हुई, जहां मयंक को लेकर खबर आई कि वो अभी भी इंजर्ड हैं. इसके बाद वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के लिए चले गए.
क्या मयंक को IPL में जल्दबाजी में लाया गया?
मयंक की इंजरी के हुए इस पूरे घटनाक्रम के बीच उनको लखनऊ की टीम ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया और फरवरी 2025 में उनके आईपीएल कमबैक को लेकर खबर आई. लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान ने यह बात स्पष्ट कर दी कि उनको वापस लाने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी. आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से मयंक गायब रहे, लेकिन फिर खबर आई कि उनकी वापसी हो रही है. वापसी हुई भी पर वो उतनी यादगार नहीं रही, जिसके लिए वो 2024 सीजन में पॉपुलर रहे थे.
जहीर खान आईपीएल की शुरुआत से पहले कह रहे थे कि वह चाहते हैं कि मयंक यादव को सही माहौल मिल सके. ताकि वो बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक खेलने के लिए तैयार रहे. 100% ही नहीं, बल्कि 150% फिट रहें, इसलिए हम उन्हें उस लेवल पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
ऐसे में यह सवाल है कि क्या मयंक यादव को आईपीएल के इस सीजन में लाने के लिए जल्दबाजी की गई, क्योंकि उनकी दोबारा इंजरी तो यही बात कह रही है. ऐसे में एक बड़ी चिंता यह भी है कि आईपीएल में खेलने की जल्दबाजी के चक्कर में कहीं मयंक यादव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर डूब ना जाए. क्योंकि मयंक और इंजरी एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं. लेकिन, उम्मीद इसी बात की होगी मयंक चकाचौंध वाले टी20 क्रिकेट से इतर भारतीय टीम में वापसी पर फोकस करें, ना कि IPL पर... क्योंकि इसी IPL की चकाचौंध के कारण कई क्रिकेट सितारे गुमनाम हो चुके हैं.
मयंक यादव का क्रिकेट करियर
3 टी20 इंटरनेशनल, 4 विकेट
1 फर्स्ट क्लास मैच, 2 विकेट
17 लिस्ट ए मैच, 34 विकेट
19 टी20 मैच, 25 विकेट