इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-21 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 33 रनों से करारी शिकस्त दी. रविवार (7 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकानाम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने 164 रनों का टारगेट सेट किया था. जिसके जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम 130 रनों पर ही सिमट गई.
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो तेज गेंदबाज यश ठाकुर रहे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटके. आईपीएल 2024 में पहली बार किसी गेंदबाज ने पांच विकेट लिए. यश ने अपने पहले ही ओवर में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड किया. इसके बाद जब यश को दोबारा गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया गया, तो उन्होंने डबल विकेट मेडन ओवर फेंका. हालांकि यश को अपने तीसरे ओवर में कोई सफलता नहीं मिली. मगर आखिरी ओवर में उन्होंने दो विकेट लेकर ना सिर्फ पंजा खोला, बल्कि टीम को भी जीत दिला दी.
B.E.A.U.T.Y 😍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
Yash Thakur breaches Shubman Gill's defence with a superb delivery👌👌#GT 54/1 in 6 overs
Watch the match LIVE on @starsportsindia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/qY8lwrHR4R
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
यश ठाकुर ने शुभमन गिल के अलावा विजय शंकर, राशिद खान, राहुल तेवतिया और नूर अहमद के विकेट चटाकाए. यश ठाकुर का ये प्रदर्शन काफी मायने रखता है. इस मैच के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव इजर्ड हो गए थे, ऐसे में उनपर ही विकेट लेने की जिम्मेदारी आ गई थी. यश ने अपनी टीम के भरोसे पर खरे उतरते हुए धांसू प्रदर्शन किया. मयंक और मोहसिन खान जैसे तेज गेंदबाजों की इंजरी के चलते लखनऊ की टीम यश ठाकुर से आने वाले मैचों में भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.
धोनी-उमेश को आदर्श मानते हैं यश ठाकुर
यश ठाकुर का जन्म 28 दिसंबर 1998 को कोलकाता में हुआ था. हालांकि वह विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यश अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में विकेटकीपर बनना चाहते थे. विकेट के पीछे यश के रोल मॉडल भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी रहे. एक बार विदर्भ के पूर्व कप्तान और कोच प्रवीण हिंगणीकर ने यश ठाकुर को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और फिर उन्हें तेज गेंदबाज बनने की सलाह दी.
IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
हिंगणीकर के सामने इस युवा खिलाड़ी को फास्ट बॉलिंग में करियर बनाने के लिए राजी करना एक कठिन काम था. मगर वह ऐसा करने में कामयाब रहे. 25 साल यश ठाकुर ने विदर्भ के लिए अब तक 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 विकेट लिए हैं. वहीं यश के नाम पर 37 लिस्ट-ए मैचों में 54 विकेट दर्ज हैं. यश के पास 49 टी20 मैच खेलने का अनुभव भी है, जिसमें उन्होंने 74 विकेट लिए हैं. यश ठाकुर भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को अपना आदर्श मानते हैं. उमेश भी घरेलू क्रिकेट में विदर्भ प्रतिनिधित्व करते हैं.
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
पिछले आईपीएल में भी किया धांसू प्रदर्शन
आईपीएल 2023 की नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यश ठाकुर को 45 लाख रुपये में खरीदा था. यश ने उस सीजन में लखनऊ के लिए 9 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 9.08 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए. अब आईपीएल 2024 भी यश के लिए एक अच्छा सीजन साबित हो रहा है. उन्होंने मौजूदा सीजन के दौरान कुल तीन मैचों में 6 विकेट लिए हैं.