scorecardresearch
 

कौन हैं Vidwath Kaverappa? दिलीप ट्रॉफी फाइनल में 'मैन ऑफ द मैच', फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैचों में 49 विकेट

Vidwath Kaverappa: घरेलू क्रिकेट में इन दिनों एक क्रिकेटर विद्वत कवेरप्पा के नाम की धूम मची हुई है. विद्वत कवेरप्पा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैचों में 49 विकेट लिए हैं. ऐसे में वो टीम इंडिया में आने वाले समय में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
Vidwath Kaverappa (PTI)
Vidwath Kaverappa (PTI)

Who is Vidwath Kaverappa: विद्वत कवेरप्पा.... क्रिकेट फैन्स ने शायद ये नाम ना सुना हो, पर इस ख‍िलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रखी है. विद्वत कवेरप्पा को डेब्यू किए हुए एक साल से ऊपर का ही समय हुआ है. ऐसे में वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं, वो आने वाले समय में टीम इंडिया के स्कवॉड का भी हिस्सा हो सकते हैं. 

विद्वत ने दिलीप ट्रॉफी फाइनल (Duleep Trophy 2023) के मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले विद्वत ने साउथ जोन की ओर से खेलते हुए घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 19 ओवर्स किए और 5 ओवर मेडन करते हुए 53 रन देकर वेस्ट जोन के 7 विकेट झटके. इसमें चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव जैसे ख‍िलाड़ी भी शामिल रहे. 

नतीजतन वेस्ट जोन की टीम 146 रनों पर लुढ़क गई. इसके बाद साउ‍थ जोन की मैच में पकड़ जबरदस्त हो गई. ये विद्वत की गेंदबाजी का ही कमाल था कि साउथ जोन ने मैच को 75 रनों से जीता. वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.   

12 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 विकेट 

25 फरवरी 1999 को जन्मे विद्वत ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 49 विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने 8 लिस्ट ए मैचों में भी 17 विकेट लिए थे. इसके अलावा वह 8 टी20 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज विद्वत की खास बात यह है कि वह गेंद को विकेट के दोनों ओर मूव करवा सकते हैं. 

Advertisement

हॉकी के फील्ड में आजमा चुके हैं हाथ 

क्रिकेट की सीर‍ियसली अपनाने से पहले विद्वत हॉकी के फील्ड में भी हाथ आजम चुके हैं. तेज गेंदबाजी को विद्वत ने 18 साल की उम्र में सीरयसली लेना शुरू किया था. वह कूर्ग से बेंगलुरू आ गए. यहां आकर उन्होंने यूनिवर्स‍िटी से पहले कॉलेज अटैंड किया. दिलीप ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके बाद वो नेशनल सेलेक्टर्स की नजर में भी आ गए हैं. जिस तरह उन्होंने सूर्यकुमार यादव और पुजारा को आउट किया, उसके बाद वह लम्बी रेस के घोड़े माने जाने लगे हैं. 

Vidwath Kaverappa
Vidwath Kaverappa 

द‍िलीप ट्राफी फाइनल 2023 का स्कोर कार्ड 

साउथ जोन 213 और  230 
वेस्ट जोन  146 और 222
साउथ जोन ने 75 रन से जीत दर्ज की

विद्वत कवेरप्पा के आंकड़े 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट 

मैच 12    
विकेट 49    
बेस्ट बॉलिंग इनिंग 7/53    
बेस्ट बॉलिंग मैच 8/104    
बॉलिंग एवरेज 18.69    
इकोनॉमी 2.59

लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़े 

मैच 8    
विकेट 17    
बेस्ट बॉलिंग 4/40    
बॉलिंग एवरेज 13.17    
इकोनॉमी 3.53    
स्ट्राइक रेट 22.3

टी20 मैच के आंकड़े 

मैच 8    
विकेट 18    
बेस्ट बॉलिंग 5/11    
बॉलिंग एवरेज 10.72    

 

Advertisement
Advertisement