भारत में क्रिकेट को एक धर्म के तौर पर माना जाता रहा है. यहां गली मोहल्ले में बच्चे आसानी से क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं. फिर चाहे लड़का हो या लड़की, हर किसी का सपना भारतीय टीम में खेलने का होता है. ऐसा ही एक सपना राजस्थान के प्रतापगढ़ की रेणुका का भी है. इस क्रिकेटर का एक वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
रेणुका ने अपने क्रिकेट शॉट से हर किसी को कायल कर दिया है. हैरत की बात है कि उसने सिर्फ 2 साल पहले से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया है. इतने ही कम समय में रेणुका ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद रेणुका काफी फेमस हो गई है.
रेणुका को मिल गई नई क्रिकेट किट
इस क्रिकेटर का वीडियो राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने देखा, तो वह भी दंग रह गए. उन्होंने अब रेणुका को आगे बढ़ाने का दारोमदार उठाया है. यही कारण है कि सतीश ने रेणुका के लिए क्रिकेट किट भी भिजवाई है, जो उस तक पहुंच गई है.
इतना ही नहीं, सतीश पूनिया ने फोन पर भी रेणुका से बात की और कहा कि वो जल्द ही जयपुर बुलाकर रेणुका को मैच खिलवाएंगे. यहां उनकी प्रतिभा को नई उड़ान मिल सकती है. सतीश पूनिया ने रेणुका से जयपुर घुमाने का भी वादा किया.
राजकीय स्कूल में सीखे क्रिकेट के गुर
बता दें कि रेणुका राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के आदिवासी क्षेत्र से आती हैं. वह रामेतालाब गांव के राजकीय स्कूल में पढ़ती हैं. उन्होंने क्रिकेट के गुर इसी स्कूल से सीखे हैं. रेणुका के कोच इसी स्कूल में पदस्थ ईश्वरलाल मीणा हैं. उन्होंने ही रेणुका को कोचिंग दी है. ईश्वरलाल ने बताया है कि वह जिला प्रतापगढ़ के रामेतालाब गांव के ही सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं.
ईश्वरलाल ने बताया, 'रेणुका को दो साल पहले क्रिकेट का नॉलेज नहीं था. उसे क्रिकेट खेलने की लगन है. वह जल्द से जल्द शॉट सीखती है और बेहतरीन शॉट खेलने की काबिलियत रखती है. रेणुका ने सिर्फ दो साल क्रिकेट की कोचिंग ली है. अब हम चाहते हैं कि उसे मदद मिले और वह आगे बढ़े.'