इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में आज (1 जून) पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर हो रही है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
हालांकि टॉस के कुछ देर बाद ही बारिश आई और मुकाबला शुरू होने में देरी हुई है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्वालिफायर-2 मुकाबला यदि बारिश के चलते धुल जाता है तो फिर क्या होगा. कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी. इससे जुड़े नियमों को हमने खंगाला...
आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स में कहा गया है कि अगर क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर या क्वालिफायर-2 में बारिश के चलते मिनिमम पांच-पांच ओवर्स का खेल नहीं हो पाता तो सुपर ओवर की मदद से विजेता तय किया जाएगा.
अगर सुपर ओवर डालने की स्थिति भी नहीं बनती है, तो फिर पॉइंट टेबल में टीमों की पोजीशन के हिसाब से फाइनलिस्ट तय होंगे. ऐसे में यदि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला धुल जाता है, तो पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि वो अंकतालिका में पहले नंबर पर रही थी.

बता दें कि आईपीएल 2025 में फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 को अहमदाबाद में ही होना है. यानी उस दिन नतीजा नहीं निकलने पर फाइनल 4 जून को करवाया जा सकता है. रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था.
अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और नियमित समय में मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है. अगर फाइनल में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला होगा.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ली.