scorecardresearch
 

West Indies Team: 27 रन पर स‍िमटी वेस्टइंडीज की दशा सुधारेंगे क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा... CWI ने लगाई गुहार

क्रिकेट वेस्टइंडीज घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 की हार से बेहद परेशान है. बोर्ड ने क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को कैरेबियाई देशों में क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के तरीकों पर चर्चा को मजबूत करने के लिए आमंत्रित किया है

Advertisement
X
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने दिग्गजों से मदद मांगी. (Photo: Getty)
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने दिग्गजों से मदद मांगी. (Photo: Getty)

वेस्टइंडीज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट मैच में तो टीम केवल 27 रनों पर ही ऑलआउट हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने केवल 9 रन देकर 6 विकेट लिए और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली.

मिसफील्ड के कारण वेस्टइंडीज की टीम सर्वकालिक न्यूनतम स्कोर (26 रन, न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड- 1955) की बराबरी करने से बच गई. सबीना पार्क में दिन-रात्रि टेस्ट में मेजबान टीम को ऑल आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 14.3 ओवरों की जरूरत पड़ी.

इस बुरी हार के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने पुराने दिग्गज खिलाड़ियों क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को बुलाया है. इनसे उम्मीद है कि वे क्रिकेट को बेहतर बनाने के सुझाव देंगे.

CWI के अध्यक्ष किशोर शैलो ने कहा कि ये सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि हम सच में इन महान खिलाड़ियों के अनुभव और सलाह से कुछ ठोस समाधान चाहते हैं ताकि वेस्टइंडीज क्रिकेट को फिर से मजबूत बनाया जा सके.

इस चर्चा में पहले से शामिल खिलाड़ियों जैसे शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रैडशॉ भी मौजूद रहेंगे. शैलो ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज की गेंदबाजी ठीक है, लेकिन बल्लेबाजी में काफी सुधार की जरूरत है.

Advertisement

क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd- 1966-1985)

  • वेस्टइंडीज के महान कप्तान
  • 74 टेस्ट मैचों में से 36 में जिताया
  • 110 टेस्ट मैच, 7515 रन, 19 शतक
  • 87 वनडे इंटरनेशनल, 1977 रन, 1 शतक
  • 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जिताया

विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards- 1974-1991)

  • आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर
  • 121 टेस्ट, 8540 रन (24 शतक)
  • 187 वनडे इंटरनेशनल, 6721 रन, 11 शतक
  • 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 829 रन बनाए (विंडीज का रिकॉर्ड)

ब्रायन लारा (Brian Lara- 1990-2006)

  • दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक
  • 131 टेस्ट, 11953 रन (34 शतक)
  • 299 वनडे इंटरनेशनल, 10405 रन
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर (400 नाबाद) का रिकॉर्ड

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement