वेस्टइंडीज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट मैच में तो टीम केवल 27 रनों पर ही ऑलआउट हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने केवल 9 रन देकर 6 विकेट लिए और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली.
मिसफील्ड के कारण वेस्टइंडीज की टीम सर्वकालिक न्यूनतम स्कोर (26 रन, न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड- 1955) की बराबरी करने से बच गई. सबीना पार्क में दिन-रात्रि टेस्ट में मेजबान टीम को ऑल आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 14.3 ओवरों की जरूरत पड़ी.
इस बुरी हार के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने पुराने दिग्गज खिलाड़ियों क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को बुलाया है. इनसे उम्मीद है कि वे क्रिकेट को बेहतर बनाने के सुझाव देंगे.
CWI के अध्यक्ष किशोर शैलो ने कहा कि ये सिर्फ दिखावा नहीं है, बल्कि हम सच में इन महान खिलाड़ियों के अनुभव और सलाह से कुछ ठोस समाधान चाहते हैं ताकि वेस्टइंडीज क्रिकेट को फिर से मजबूत बनाया जा सके.
इस चर्चा में पहले से शामिल खिलाड़ियों जैसे शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेंस और इयान ब्रैडशॉ भी मौजूद रहेंगे. शैलो ने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज की गेंदबाजी ठीक है, लेकिन बल्लेबाजी में काफी सुधार की जरूरत है.
क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd- 1966-1985)
विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards- 1974-1991)
ब्रायन लारा (Brian Lara- 1990-2006)