दिग्गज कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज (बुधवार) 43 साल के हो गए. उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें कुछ अलग हटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
आखिरी लक्ष्मण ने कैसे इतने रन बनाए..? सचिन ने यह राज खोला है. सचिन ने उन्हें ट्विटर पर हैप्पी बर्थडे कहते हुए लिखा है- 'क्या मैं रन बनाने की आपकी क्षमता का रहस्य खोल दूं? बैटिंग के लिए जाने से पहले नहाना और सेब खाना आपकी सफलता का राज है.'
Happy b'day, Lax! Shall I spill out the secret behind ur ability to score runs? Taking a shower & eating an apple before going to bat. Oops😜 pic.twitter.com/DNYFNQUnAi
— sachin tendulkar (@sachin_rt) November 1, 2017
16 साल के करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण का बल्ला हमेशा बोल. लक्ष्मण ने 11,125 इंटरनेशनल रन बनाए, जिनमें से 3,173 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहे. उसी कंगारुओं के खिलाफ अभूतपूर्व 281 रनों की पारी ने उन्हें मशहूर बना दिया. उस पारी से पहले महज 28 का टेस्ट एवरेज रखने वाले लक्ष्मण ने बेदाग दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के 16 टेस्ट मैचों के विजय रथ को रोका था.
वीरेंद्र सहवाग ने लक्ष्ण को अपने निराले अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा है. वीरू ने ट्विटर पर उन्हें कलाई का जादूगर और भारत श्री कहा है- साथ ही लिखा है- किसी भी स्थिति को अपनी कलाई के झटके (फ्लिक) के साथ शांत कर सकते हैं. वीरू ने इस दौरान 'चिटियां कलाइयां' का भी जिक्र किया है.
Wishing #WristJaadugar & Bhrata Shri @VVSLaxman281 a very happy birthday.Can calm any situation with a flick of his wrists.Chitiyan Kalaiyan pic.twitter.com/fYv9z2FGW1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 31, 2017
लक्ष्मण ने 134 टेस्ट में 8781 रन और 86 वनडे मैच में 2338 रन बनाए. अपने करियर में 17 टेस्ट और 6 वनडे शतक जमाए. लक्ष्मण को इस बात का जरूर मलाल रहेगा कि वे कभी वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए. लक्ष्मण अपने करियर के पहले वनडे में शून्य पर आउट हुआ और आखिरी वनडे में भी.