scorecardresearch
 

Virender Sehwag: चीन में बढ़े कोरोना के मामले तो सहवाग बोले- वायरस भी अब वर्क फ्रॉम होम

भारत में कोरोना के XE वैरिएंट की एंट्री हो गई है. इसकी पुष्टि भारत में जीनोम सिक्वेंसिंग की निगरानी करने वाली संस्था INSACOG के वीकली बुलेटिन में की गई है...

Advertisement
X
Virender sehwag on Corona (Twitter)
Virender sehwag on Corona (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन में 21 करोड़ लोग लॉकडाउन रह रहे
  • भारत में कोरोना के XE वैरिएंट की एंट्री

कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारने लगा है. विश्व में अब कोविड की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है. इसकी शुरुआत एक बार फिर चीन से ही होने जा रही है. इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर किए हैं.

दरअसल, सहवाग ने कुछ विदेशी न्यूज वेबसाइट्स की हैडिंग्स के स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'वायरस भी अब वर्क फ्रॉम होम.' इस कैप्शन के साथ सहवाग शायद सचेत होने के लिए कह रहे हैं. वह कहना चाह रहे हैं कि कोरोना ने अपने घर यानी चीन से दोबारा बढ़ने की शुरुआत कर दी है.

चीन 26 शहरों में 21 करोड़ लोग लॉकडाउन

सहवाग ने जो स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. उनमें से एक बीजिंग जिले की है. इसमें लोग कोरोना टेस्ट के लिए लंबी लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. इस फोटो की हैडिंग में लिखा है- कोरोना के खिलाफ शंघाई की लड़ाई को झटका. बीजिंग में मास टेस्टिंग पर फोकस.

सहवाग ने एक और फोटो शेयर किया है. इसमें लिखा है- कोविड चौथी लहर का खतरा, चीन में 6074 नए मामले आए, 26 शहरों में 21 करोड़ लोग लॉकडाउन में रह रहे.

Advertisement

कोरोना के XE वैरिएंट की एंट्री

बता दें कि चीन में मंगलवार तक (3 मई) 10 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले दर्ज किए गए. इनमें से 5112 लोगों की मौत हो चुकी. सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हुबेई में 68,398 और उसके बाद शंघाई में 68,398 हैं. सबसे ज्यादा मौतें भी 4,512 भी हुबेई शहर में ही हुई हैं. 

भारत में कोरोना के XE वैरिएंट की एंट्री हो गई है. इसकी पुष्टि भारत में जीनोम सिक्वेंसिंग की निगरानी करने वाली संस्था INSACOG के वीकली बुलेटिन में की गई है. INSACOG के बुलेटिन में बताया गया है कि देश में XE वैरिएंट का एक केस आ चुका है.

 

Advertisement
Advertisement