scorecardresearch
 

Virat Kohli and Anushka Sharma: विराट कोहली के बुरे दौर में परेशान हो गई थीं पत्नी अनुष्का शर्मा, अब हुआ खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को 2020 से 2022 तक खराब दौर से गुजरना पड़ा. करीब ढाई साल तक शतक नहीं लगा सके थे. इसी दौरान वह काफी चिड़चिड़े हो गए थे और उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा समेत अपने सपोर्टर्स के साथ गलत व्यवहार किया. इसका खुलासा खुद कोहली ने ही किया...

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नि अनुष्का शर्मा.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नि अनुष्का शर्मा.

Virat Kohli and Anushka Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में शतक जमाकर इसका सबूत दिया. कोहली ने इस साल शतक के साथ अपनी शुरुआत की. मगर हाल ही में कोहली के करियर में ढाई से तीन साल का सफर ऐसा भी रहा था, जब उनके बल्ले से शतक नहीं आ रहा था.

उस वक्त कोहली काफी चिड़चिड़े हो गए थे और अपने आप पर गुस्सा होने लगे थे. इसका असर उनके परिवार, पत्नी अनुष्का शर्मा, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों पर पड़ रहा था. कोहली ने इस बुरे दौर में चिड़चिड़ेपन के कारण पत्नी अनुष्का के साथ भी गलत व्यवहार किया. इसका खुलासा खुद कोहली ने ही किया है.

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कोहली का इंटरव्यू लिया. इसी दौरान कोहली ने यह खुलासा करते हुए कहा कि उस बुरे दौर में कोहली काफी चिड़चिड़े हो गए थे, जिसकी वजह से अनुष्का समेत कई लोग परेशान हुए. उनका यह व्यवहार बिल्कुल भी अच्छा नहीं था.

'क्रिकेट मुझे अच्छा नहीं खेलने दे रहा था'

सूर्या ने कोहली से बुरे दौर के बारे में पूछा कि उससे कैसे निकले, जो 2023 में आते ही शतक से शुरुआत की. इस पर कोहली ने कहा, 'मैच के बाद भी मैंने यही बात कही थी कि आप भी इस चीज को महसूस करेंगे कि जब आप काफी ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं, तो लोग आपको अलग तरह (उम्मीदों के साथ) से देखते हैं. अब सूर्या मैदान में आया है, तो लोग सोचेंगे कि अब सूर्या करके देगा. कई बार होता है कि जब तक आपका क्रिकेट अच्छा चल रहा है. फॉर्म अच्छा चल रहा है, तो सब ठीक है.'

Advertisement

कोहली ने कहा, 'मगर जब थोड़ा सा डिप (खराब समय आता है) जाता है, तो मेरे मामले में फ्रस्ट्रेशन ज्यादा थी. क्योंकि मैं चाहता था वैसा ही खेलना. लोगों की क्या उम्मीदें हैं. मैं ऐसा खेलता हूं. मुझे ऐसा खेलना चाहिए. खेलना पड़ेगा. लेकिन क्रिकेट मुझे मौका नहीं दे रहा था ऐसा खेलने के लिए. मेरा अलग टाइम चल रहा था. और उसकी वजह से, जहां से मेरी क्रिकेट थी, मैं वहां से बहुत दूर था.'

अनुष्का और मेरे सपोर्टर्स के साथ अच्छा नहीं हुआ

विराट कोहली ने कहा, 'उस दौर में मेरे मन में निराशा घर कर गई थी. मैं फ्रस्टेट था और नहीं मान पा रहा था कि खराब खेल रहा हूं. उस वक्त मैं काफी चिड़चिड़ा हो गया था. इस कारण से अनुष्का, मेरे करीबियों और जो मुझे सपोर्ट कर रहे या मेरे साथ खड़े थे, उन्हें काफी परेशानी होने लगी थी. यह कहीं से भी किसी के लिए अच्छा नहीं था.'

 

Advertisement
Advertisement