scorecardresearch
 

IND VS NZ Test: मुंबई में कप्तान कोहली करेंगे धमाकेदार वापसी...? लकी रहा है वानखेड़े

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम के बाद कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty)
Virat Kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आराम के बाद कप्तान कोहली की वापसी
  • वानखेड़े स्टेडियम में कोहली: 6 पारी, 433 रन

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली लगभग एक महीने बाद टीम इंडिया के लिए मैदान पर वापसी करेंगे. आईपीएल (IPL) और फिर टी20 विश्व कप खेलने के बाद विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भी विराट कोहली नहीं खेले थे. विराट की जगह टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी. वहीं, उनकी जगह नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी की थी.

वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार है. उनसे कीवी टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की उम्मीद होगी. वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने 4 टेस्ट मैचों की 6 पारी में 433 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इस मैदान पर एक दोहरा शतक भी जड़ा है. मुंबई टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा. 

2016 में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने धमाकेदार 235 रनों की पारी खेली था. विराट ने 6 पारियों में 4 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है, इस मुकाबले में भी विराट से अपने 71वें इंटरनेशनल शतक की उम्मीद होगी. विराट के बल्ले से शतक निकले काफी लंबा वक्त बीत गया है. 

विराट ने आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर जड़ा था. इसके बाद 12 टेस्ट मुकाबलों में विराट के हाथ सिर्फ 5 हाफ सेंचुरी ही हैं. विराट वानखेड़े स्टेडियम में रन बनाने के मामले में पूर्व कोच रवि शास्त्री और सैय्यद किरमानी को पीछे छोड़ सकते हैं.

Advertisement

शास्त्री के नाम 10 पारियों में 457 रन हैं, जबकि किरमानी ने 13 पारियों में 477 रन बनाए थे. विराट के नाम 6 पारियों में 433 रन हैं. वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. गावस्कर ने 20 पारियों में सबसे ज्यादा 1122 रन बनाए हैं और उनके नाम इस मैदान पर 5 शतक हैं. 

वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन-
सुनील गावस्कर: 20 पारी, 1122 रन
सचिन तेंदुलकर: 19 पारी, 921 रन
दिलीप वेंगसरकर: 17 पारी, 631 रन
राहुल द्रविड़: 13 पारी 619 रन
सैय्यद किरमानी: 13 पारी, 477 रन
रवि शास्त्री: 10 पारी, 457 रन 
विराट कोहली: 6 पारी, 433 रन 

विराट कोहली की वापसी से टीम मैनेजमेंट के ऊपर भी एक दबाव है. लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे पुजारा और रहाणे के ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अय्यर के शानदार प्रदर्शन को टीम मैनेजमेंट दरकिनार नहीं कर सकती है. ऐसे में विराट की वापसी किसका पत्ता काटती है यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा. कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वानखेड़े में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति बेहतर करने का प्रयास करेंगी. 

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement