IPL 2022 Retention List: हमेशा की तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार भी कोशिश की है कि उनके खिलाड़ियों का कोर ग्रुप चेन्नई के पास बना रहे. चेन्नई ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है और फ्रेंचाइजी से ऑक्शन में उम्मीद रहेगी कि वो अपने बाकी खिलाड़ियों में से भी ज्यादातर वापस रखने का प्रयास करे.
हालांकि रिटेंशन लिस्ट में मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना का ना होना हर किसी को चौंका गया. चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया है, वहीं एमएस धोनी पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
चेन्नई के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है और इस फैसले को देखकर लगता है कि आगे आने वाले वक्त के लिए भी चेन्नई ने तैयारी शुरू कर दी है. रवींद्र जडेजा को पहले नंबर पर रिटेन करने के बाद कुछ लोगों ने सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं कि क्या जडेजा इसके हकदार हैं?
शायद रवींद्र जडेजा का IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करना इसकी एक बड़ी वजह है. लेकिन रवींद्र जडेजा का पिछले 2 सालों में अगर प्रदर्शन देखा जाए तो वह चेन्नई द्वारा दिए गए इस ईनाम के हकदार नजर आएंगे.
The @ChennaiIPL retention list is out! 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) November 30, 2021
Take a look! 👇#VIVOIPLRetention pic.twitter.com/3uyOJeabb6
पिछले दो साल में और निखरकर आए जडेजा...
पिछले 2-3 वर्षों में रवींद्र जडेजा के खेल में काफी परिवर्तन दिखा है, जडेजा अब बल्लेबाजी में काफी परिपक्व नजर आते हैं. वहीं अपनी शानदार फील्डिंग के लिए वो हमेशा से ही मशहूर रहे हैं. बल्लेबाजी बेहतर होने से टी-20 फॉर्मेट में टीमें जडेजा का बेहतर इस्तमाल कर सकती हैं. पिछले 2 सीजन में चेन्नई ने मैच की परिस्थिति के हिसाब से जडेजा का बेहतर इस्तेमाल किया है.
रवींद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए पिछले 2 सीजन में 45 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं. साल 2020 के सीजन में जडेजा का स्ट्राइक रेट 171.85 का रहा, वहीं साल 2021 के सीजन में 145.51 के स्ट्राइक रेट से जडेजा ने स्कोर किया था. 2021 में जडेजा का औसत 75.66 का था.
IPL 2020:
मैच : 14
पारी : 11
रन : 232
बेस्ट : 50
IPL 2021:
मैच: 16
पारी: 12
रन: 227
बेस्ट: 62*
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साल 2021 के सीजन में गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. जडेजा ने 16 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे और उनकी इकॉनोमी भी सिर्फ 7.06 रही.
रवींद्र जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में सामने आए हैं. ऐसे में चेन्नई का जडेजा पर दांव लगाना जायज नजर आता है. रॉबिन उथप्पा और पार्थिव पटेल के मुताबिक, चेन्नई के इस निर्णय ने धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में भी एक चेहरा सामने रख दिया है.
रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, ' धोनी को जडेजा की अहमियत पता है और शायद धोनी के रिटायरमेंट के बाद रवींद्र जडेजा चेन्नई का नेतृत्व भी कर सकते हैं'. पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी कहा कि रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट में और चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन के दम पर जडेजा चेन्नई के अगले कप्तान हो सकते हैं. पटेल के मुताबिक चेन्नई फ्रैंचाइजी भी जडेजा पर इसीलिए इतना इन्वेस्ट कर रही है.