
टी-20 वर्ल्डकप के बाद क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले विराट कोहली वापसी के लिए तैयार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली वापसी करेंगे. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के इस स्टार ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक स्पेशल फोटो पोस्ट किया है.
विराट कोहली ने रविवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली, जिसमें वह अनुष्का शर्मा के साथ नदी किनारे, पहाड़ों के बीच बैठे नज़र आ रहे हैं. विराट कोहली ने फोटो पर कैप्शन लिखा है कि अगर आप मेरी तरफ हो तो किसी भी जगह मानो मैं घर पर ही हूं.
विराट कोहली की इस फोटो पर अनुष्का शर्मा ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा कि बहुत बढ़िया, क्योंकि तुम घर पर कम ही होते हो.

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे, जबकि पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट में विराट कोहली खेलेंगे.
विराट कोहली ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है, उन्होंने मुंबई के CCI में प्रैक्टिस स्टार्ट की है. जबकि बीते दिन जिम में पसीना बहाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है.