भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एवं आखिरी टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाना है. कोलकाता में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई भारत ने जयपुर में हुए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया था. वहीं रांची में हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की की थी.
उधर, क्रिकेट से मिले ब्रेक का स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली खूब लुत्फ उठा रहे हैं. कोहली ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ ली गई एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में अनुष्का और विराट सफेद कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं.
विराट ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'My Rock'. साथ ही उन्होंने दिल की एक इमोजी लगाR है. चंद घंटों में ही विरुष्का कि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 33 लाख से ज्यादा लोग अब तक इस फोटो को लाइक कर चुके हैं.
गौरतलब है कि आगामी साउथ अफ्रीका दौरे को देखते हुए बीसीसीआई ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया था. इसी कड़ी में टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को हाल ही में अलविदा कहने वाले विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज से आराम दिया गया है. साथ ही, कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि वह दूसरे टेस्ट के लिए बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
हालिया टी20 वर्ल्ड कप भारत का सफर 8 नवंबर को ही खत्म हो गया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में बड़ी हार के चलते भारत सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. हालांकि भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से जरूर हराया, लेकिन यह अंतिम चार में पहुंचने के लिए काफी नहीं था.
2017 में विरुष्का ने की थी शादी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अगस्त 2020 में विराट और अनुष्का ने ऐलान किया था कि वह जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. 11 जनवरी 2021 को वामिका का जन्म हुआ था.