England vs Sri Lanka World cup 2023 Viral Memes: 2019 की वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड टीम 2023 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है. अपने खराब प्रदर्शन के कारण उसके बाद टीम को अपने फैन्स ने ही भयंकर ट्रोल कर दिया. इंग्लैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में 5 में से महज 1 मैच जीता है. इसके बाद अंग्रेज टीम के समर्थक भड़क उड़े वहीं अन्य यूजर्स ने अंग्रेजी टीम पर तंज कसा.
सोशल मीडिया पर इस दिग्गज टीम की जमकर मजाक उड़ाई गई. कुछ इंटरनेट यूजर्स ने तो इस टीम को 'एक्सीडेंटल चैंपियन' तक कह दिया. इंग्लैंड के फैनबेस बार्मी आर्मी (Barmy army) के पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया.
श्रीलंका ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस हार के बाद, इंग्लैंड अब प्वाइंट्स टेबल में नीदरलैंड से ऊपर नौवें स्थान पर है. श्रीलंका पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है.
वहीं सोशल मीडिया पर इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए इस मुकाबले के बाद क्रिकेट फैन्स ने कई मीम्स शेयर किए. लोगों ने जमकर अंग्रेज टीम का मजाक उड़ाया. लोगों ने रोहित और विराट से सावधान रहने की नसीहत भी दे डाली.
वहीं एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिख रहा है कि इंग्लैंड की टीम इस बार वर्ल्ड कप में जीतना ही नहीं चाहती है.
England #CWC23 campaign summarised pic.twitter.com/mZVImPfadc
— Rajabets 🇮🇳👑 (@smileagainraja) October 26, 2023
एक शख्स ने तो एक मीम्स शेयर करते हुए लिख दिया कि श्रीलंका से इंग्लैंड को जीतने में अभी और समय लगेगा, शायद इस सदी में वो संभव नहीं है.
एक और मीम्स वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन लखनऊ में इंग्लैंड का इंतजार कर रहे हैं. इंग्लैंड को अब अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को भारत से लखनऊ में ही खेलना है.
Ashwin, Jadeja, Kuldeep waiting to face England batters at Lucknow 😂 #INDvENG pic.twitter.com/9O4wMDQGmP
— Sameer Allana (@HitmanCricket) October 26, 2023
एक और मजेदार मीम्स में लोगों को 2019 के ODI वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान इयोन मॉर्गन की याद आ गई. इसमें जोस बटलर की कप्तानी पर तंज कसा गया.
वहीं सोशल मीडिया पर एक वर्ग ऐसा भी था, जिसने इंग्लैंड को एक्सीडेंटल चैम्पियन तक कह दिया. इंग्लैंड 2019 में सुपर ओवर भी टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट के आधार पर ODI चैम्पियन बना था.
एक यूजर ने तो बार्मी आर्मी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि अब तो जरूरत ही नहीं हैं. लखनऊ में विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत पिटाई करेंगे.

ऐसा रहा इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच का परिणाम
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 33.2 ओवर में 156 रन पर सस्ते में ढेर हो गई, इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. बेन स्टोक्स (43) टॉप स्कोरर रहे. वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए दो विकेट लेकर कमबैक मैच में दम दिखाया. श्रीलंका के लाहिरू कुमारा सर्वश्रेष्ठ रहे, उन्होंने तीन विकेट झटके. वहीं जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 160/2 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया. पथुम निसांका (77*) और सदीरा समाराविक्रमा (65*) ने उन्हें शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.