scorecardresearch
 

Virat Kohli: केएल राहुल ही नहीं... कोहली की फॉर्म ने भी बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, देखें आंकड़े

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट कोहली ने साल 2020 से लेकर अबतक 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 26 की औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी शानदार खेल दिखाया है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं दिल्ली टेस्ट में भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने छह विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. ये दोनों मुकाबले तीन दिन के भीतर ही समाप्त हो गए. अब भारतीय टीम बाकी दो मैचों में भी कंगारुओं का सफाया करना चाहेगी.

भारतीय टीम तो काफी अच्छा कर रही है लेकिन उसके कुछ प्लेयर्स का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. ओपनर केएल राहुल का नाम इसमें सबसे ऊपर है. राहुल दोनों टेस्ट मैचों में कुल तीन पारियों को मिलाकर सिर्फ 38 रन बना पाए. इसके बावजूद केएल राहुल को आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम में जगह दी गई है.

विराट कोहली का भी टेस्ट में फॉर्म खराब

देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं. किंग कोहली का टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से फॉर्म वाकई अच्छा नहीं रहा है और आंकड़े भी इसके सबूत देते हैं. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक (139 रन) साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. उसके बाद से तीन साल से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन कोहली टेस्ट शतक नहीं बना पाए हैं.

Advertisement

क्लिक करें- 3 दिन में मैच खत्म…भारत में खतरे में ना पड़ जाए टेस्ट क्रिकेट का भविष्य?

बांग्लादेश के खिलाफ उस शतक के बाद से विराट कोहली ने 22 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 26.13 की औसत से 993 रन बनाए और उनका उच्च स्कोर 79 रन रहा. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कुल तीन पारियां खेली हैं जिसमें उनके नाम पर 25.33 की एवरेज से 76 रन दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भाग लिया था जहां उनके बल्ले से महज 45 रन निकले थे. विराट कोहली पिछले साल छह टेस्ट मैचों में 26.50 की खराब औसत से सिर्फ 265 रन बना पाए थे.

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में गिरता ग्राफ:
2020: 3 मैच, 116 रन, 19.33 एवरेज
2021: 11 मैच, 536 रन, 28.21 एवरेज
2022: 6 मैच, 265 रन, 26.50 एवरेज
2023: 2 मैच, 76 रन, 25.33 एवरेज

देखा जाए तो विराट कोहली का सीमित ओवर्स क्रिकेट में भी एक समय फॉर्म काफी खराब हो गया था और उन्होंने पिछले साल यूएई में आयोजित एशिया कप के जरिए फॉर्म में वापसी की थी. उस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यादगार शतक लगाया था. शतक पारी के जरिए कोहली लगभग तीन साल के शतकीय सूखे को खत्म करने में सफल रहे थे. एशिया कप के बाद से कोहली सीमित ओवर्स क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं.

Advertisement

टेस्ट एवरेज गिरकर 50 के नीचे पहुंचा

34 साल के विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में औसत एक समय 50 से ऊपर का था लेकिन अब वह काफी गिर चुका है. विराट कोहली ने अबतक 106 टेस्ट मैचों में 48.49 की औसत से 8195 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले. अब भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला जरूर बोलेगा.

 

Advertisement
Advertisement