scorecardresearch
 

'यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी...', विराट ने अनुष्का के लिए लिखा प्यार भरा नोट

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के एक दिन बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा नोट लिखा है. उन्होंने कठिन समय में दिए गए समर्थन के लिए अनुष्का की तारीफ की है.

Advertisement
X
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरा नोट लिखा. (Photo: Insta/@ViratKohli)
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरा नोट लिखा. (Photo: Insta/@ViratKohli)

क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफ में एक प्यारा सा नोट पोस्ट किया है. टीम इंडिया के टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद, विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'तुम्हारे बिना इनमें से कुछ भी दूर-दूर तक संभव नहीं होता...माय लव! तुम मुझे विनम्र और जमीन से जुड़ी रखती हो. तुम हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ कहती हो कि यह कैसा होना चाहिए. मैं तुम्हारा आभारी हूं. यह जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है. तुम्हारा धन्यवाद और तुम जैसी हो वैसा होने के लिए मेरा प्यार.' 

2007 के बाद भारत की दूसरी टी20 विश्व कप जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा, और स्टार बल्लेबाज को 'अपना घर' बताया. विराट कोहली, 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार के खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक बनाया. उन्होंने 59 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए, जिससे भारत 7 विकेट पर 176 रन के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंच सका.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी. अनुष्का शर्मा ने टी20 विश्व कप का फाइनल टीवी पर देखा और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के विजयी होने के तुरंत बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने हाथ में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिए हुए विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और... मैं इस आदमी से प्यार करती हूं. मैं तुमको अपना घर बुलाती हूं और इसके लिए तुम्हारी बहुत आभारी हूं- अब जाओ और मेरे लिए एक ग्लास पानी पीओ फिर इस जीत का जश्न मनाओ'.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement

रोहित शर्मा ने भी टी20 विश्व कप जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मैदान पर आसमान की तरफ मुंह करके लेटे हुए हैं. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यह तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि मैं इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं. बहुत सारे शब्द हैं लेकिन कल का मेरे लिए क्या मतलब था, इसे व्यक्त करने के लिए सही शब्द नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन मैं करूंगा, और मैं उसे शेयर भी करूंगा. लेकिन अभी मैं हम एक अरब लोगों के लिए सच होने वाले सपने का आनंद ले रहा हूं'. 

Advertisement
Advertisement