IND vs PAK WC 2024 T20 Match: आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच शुरू होगा. इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है. इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कप्तान मिस्बाह- उल-हक ने विराट कोहली को पाकिस्तान के लिहाज से सबसे बड़ी रुकावट बताया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी चेताया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए फैन्स में अलग ही तरह की दीवानगी है. वही इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटरों के भी बयान सामने आ रहे हैं. हर कोई अपनी तरह से इस मैच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर एनालिसिस कर रहे हैं.
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ल्ड कप विजेता हरभजन सिंह, इरफान पठान और मिस्बाह-उल-हक से पूरे टूर्नामेंट और नासाउ कंट्री इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले पर अपनी राय बताई.
इस दौरान मिस्बाह से पूछा गया कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन हो सकता है, तो मिस्बाह ने बिना किसी संकोच के कहा- सबसे बड़ी रुकावट तो विराट कोहली होंगे. मिस्बाह 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत से हारने वाली टीम के कप्तान थे.
Irfan & Harbhajan preview INDvPAK | Final countdown to ICC Men's T20 World Cup | #T20WorldCupOnStar https://t.co/CLMG1eXPer
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 31, 2024
मिस्बाह ने इस शो में आगे कहा, 'पाकिस्तान-भारत मैचों में, यह बात बहुत हद तक तक निर्भर करता है कि कौन पहले किले को फतह करेगा, वहीं किसके पास यह कॉन्फिडेंस है कि उसने अपने देश के लिए पहले भी मैच जिताए हैं, क्योंकि वे खिलाड़ी जानते हैं कि प्रेशर किस हद तक पहुंच सकता है. इसे कैसे संभालना है, इसमें सबसे बड़ी रुकावट विराट कोहली होंगे, वह (कोहली) एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने मुश्किल परिस्थितियों में कई बार विपक्षी टीम के हाथ से मैच छीन लिया है, चाहे आप पिछले वर्ल्ड कप की ही बात करें.'
मिस्बाह ने आगे कहा, ऐसे खिलाड़ी हमेशा खतरनाक होते हैं, आपको पहले इस बारे में सोचना होगा, पाकिस्तान को यह बात समझ आ गई होगी.
मिस्बाह ने बुमराह को बताया सबसे खतरनाक....
इस दौरान मिस्बाह ने उस भारतीय गेंदबाज का भी नाम लिया जो उन्हें लगता है कि इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ेगा. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'मुझे गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह बहुत पसंद है. वह गेंदबाजी में एक ऐसा नाम है, जो एक एक्सपीरियंसड कैंपेनर है.' मिस्बाह ने बुमराह के बारे में आगे कहा लिमिटेड ओवर्स में जिस तरह से वह नई गेंद और पुरानी गेंद से गेंदबाजी करते हैं, वह निश्चित रूप से प्रभाव छोड़ेंगे. वह भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, पाकिस्तान को शुरुआती पंच तो वही मार सकते हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को ग्रुप ए में सह-मेजबान यूएसए, कनाडा और आयरलैंड के साथ रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा, जबकि पाकिस्तान 6 जून को यूएसए से भिड़ेगा. वर्ल्ड कप का आयोजन 2 जून से 29 जून के बीच होगा. जहां सह-मेजबान के रूप में यूएसए भी होगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट एक-एक बार जीता है.
Stars ready to shine! 🌟
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 24, 2024
Behold, Pakistan's ICC Men's #T20WorldCup 2024 bound squad 🇵🇰
Read more: https://t.co/gYCOU9bwl2#WeHaveWeWill | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/qHRWnBMiGh
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज,
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान.