Virat Kohli: टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को एक इतिहास बना दिया है. विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 50 से ज्यादा जीत दर्ज की हैं. मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत बतौर प्लेयर विराट कोहली के लिए 50वीं टेस्ट जीत थी.
बीसीसीआई की ओर से भी किंग कोहली को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी गई है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि विराट कोहली को बधाई. क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 50 से ज्यादा जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी.
Congratulations @imVkohli. The first player with 50 international wins in each format of the game.#TeamIndia pic.twitter.com/51zC4hceku
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक कुल 97 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें से 50 मैच में भारत की जीत हुई है. विराट कोहली की मौजूदगी में भारत ने कुल 28 टेस्ट मैच गंवाए हैं, जबकि कुल 19 मैच ड्रॉ हुए हैं.
अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली के करियर में कुल 153 जीत हैं, 88 मैचों में हार है, 5 मैच टाई हुए हैं. जबकि 8 मैच में कोई नतीजा नहीं आया है. वहीं, टी-20 करियर में विराट कोहली ने बतौर खिलाड़ी कुल 59 मैचों में जीत दर्ज की है, 31 मैच हारे हैं.
हर फॉर्मेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड (जीतने वाले मैच में)
टी-20: 59 मैच, 2153 रन, 65.24 औसत
वनडे: 153 मैच, 8715 रन, 76.44 औसत, 35 शतक
टेस्ट: 50 मैच, 4153 रन, 56.12 औसत, 13 शतक
अगर विराट कोहली के बतौर कप्तान भी रिकॉर्ड को देखें, तो टेस्ट मैच में ये उनकी अगुवाई में 39वीं जीत थी. विराट कोहली ने अभी तक 66 टेस्ट मैच में कप्तानी की है, इनमें 39 में जीत और 16 मैच में हार मिली है. विराट कोहली की अगुवाई में ही टीम इंडिया एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-वन पर पहुंची है.
मौजूदा टीम में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने वनडे में बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं. रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी 109 मैच जीते हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने बतौर प्लेयर 47 मैचों में जीत दर्ज की है. टी-20 में भी रोहित शर्मा 50 जीत में हिस्सेदार रहे हैं.