Virat Kohli on IPL Trophy win in 2024: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में अपनी धमक दिखाएंगे. उन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रेस्ट लिया था. अब विराट कोहली को इस बात की उम्मीद है कि महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में जिस तरह स्मृति मंधाना के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने खिताब जीता, उसी तरह इस बार पुरुषों की टीम भी कमाल दिखाएगी.
कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की WPL की जीत की उपलब्धि का अनुकरण करने और IPL ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जताई है. साथ ही विराट कोहली ने यह भी कहा कि यह आईपीएल ट्रॉफी जीतना कैसा लगता है, इसको वो फील करना चाहते हैं. वहीं विराट कोहली ने यह बात भी स्पष्ट कर दी कि वो हमेशा रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु का ही हिस्सा रहेंगे. किंग कोहली ने ये बातें मंगलवार को RCB के अनबॉक्स इवेंट में कहीं.
Hear the roar and feel the power,
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 19, 2024
Royal Challengers are in the house this hour!
📍Johnnie Walker presents #RCBUnbox powered by @kotak_life and @Duroflex_world is live#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/5KDKHeUDeO
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर WPL के दूसरे संस्करण में ही खिताब जीत लिया, वहीं पुरुष टीम पिछले 16 सालों से से खिताब जीतने के क्षण का इंतजार कर रही है. RCB की कप्तानी इस बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के हाथों में रहेगी.
चेन्नई संग 22 मार्च को होने वाले ओपनिंग मुकाबले से पहले कोहली ने कहा- जैसा कि सभी जानते हैं, मैं हमेशा यहां रहूंगा, उस ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगा जो इसे (आईपीएल) पहली बार जीतेगा... मैं फैन्स लिए, फ्रेंचाइजी के लिए अपना बेस्ट करूंगा... यह मेरा भी कई वर्षों से एक सपना रहा है, यह जानना कि आईपीएल जीतना कैसा लगता है.
First look of our new team kit! 😍
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 19, 2024
It’s Bold, it’s new, it’s Red, it’s Blue and the Golden Lion shining through 🤩#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox #IPL2024 pic.twitter.com/27TwAfnOVM
कोहली का यह 17वां आईपीएल सीजन
विराट कोहली का आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ यह 17वां सीजन होगा. विराट 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से जुड़े हैं, लेकिन आज तक यह टीम आईपीएल का खिताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है. कोहली ने आईपीएल 2023 सीजन में अपने बल्ले से गर्दा उड़ा दिया था. उन्होंने कुल 14 मैचों में 639 रन 53.25 के एवरेज और 139.82 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. कोहली ने आईपीएल के कुल 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 37.25 और स्ट्राइक रेट 130.02 का रहा है. विराट के नाम 4 आईपीएल विकेट भी हैं.
RCB is red
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 19, 2024
Now kissed with blue
We’re ready with our new armour
To Play Bold for you!
Presenting to you, Royal Challengers Bengaluru’s match livery of 2024! 🤩
How good is this, 12th Man Army? 🗣️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #RCBUnbox #IPL2024 pic.twitter.com/2ySPpmhrsq
RCB का IPL 2024 में नाम और जर्सी बदली
बहरहाल, RCB ने इस आईपीए सीजन में अपना नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बदलकर आधिकारिक तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर दिया गया है, जो शहर की परंपरा के सम्मान का प्रतीक है. RCB अनबॉक्स इवेंट के दौरान आईपीएल में टीम की नई जर्सी भी लॉन्च की गई. वहीं 19 मार्च को हुए इवेंट के दौरान भारत, कर्नाटक और आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को एक समारोह के दौरान टीम के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. इसमें आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्मृति मंधाना ने भाग लिया. वहीं आरसीबी महिला टीम को पुरुष टीम के खिलाड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं बेंगलुरु की टीम पहले मैच के लिए चेन्नई पहुंच गई है.