scorecardresearch
 

Team India: वर्ल्ड कप के चलते BCCI रिस्क लेने के मूड में नहीं... जानें विराट-रोहित के T20 कमबैक की इनसाइड स्टोरी

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये दोनों दिग्गज आगामी टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli (@Getty Images)
Rohit Sharma and Virat Kohli (@Getty Images)

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. इस टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चुना गया है. दोनों धुरंधरों की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई. विराट-रोहित ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2022 के वर्ल्ड कप में खेला था.

कोहली-रोहित का टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय!

रोहित शर्मा और विराट कोहली को अरसे बाद टी20 टीम में जगह देकर चयनकर्ताओं ने सुरक्षित रवैया अपनाया है. पिछले दो टी20 विश्व कप में खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद रोहित और कोहली ने फिर से टी20 इंटरनेशनल में लौटने की इच्छा जताई थी. भारतीय चयनकर्ताओं ने नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई नए खिलाड़ियों को टीम में चुना था.

हालांकि अब सेलेक्टर्स ने यू-टर्न लेते हुए टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों सीनियर खिलाड़ियों को फिर से मौका दिया है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कोहली-रोहित ने भारत को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

देखा जाए तो रोहित शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप 2023 में काफी आक्रामक क्रिकेट खेला था. अब रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में शुरू होने वाली सीरीज में भी वह इसी अंदाज में खेल सकते हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली उन्होंने 148 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.96 के अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

बड़े टूर्नामेंट्स में अनुभवी खिलाड़ियों का होना जरूरी

युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को जो भी मौके मिले हैं उनमें उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है, लेकिन आईसीसी की प्रतियोगिता में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता. सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने भी इसको महत्व देते हुए रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल करने की वकालत की थी.

टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान... जानें कब-कब होंगे टीम इंडिया के मैच

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरणदीप सिंह ने भी रोहित और कोहली को टीम में शामिल करने का फैसला सही करार दिया. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यह सही फैसला है. आईसीसी इवेंट्स में आपको ऐसे खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है जो अच्छी तरह से दबाव झेल सके. उन दोनों ने हालिया विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और वे अच्छे फॉर्म में हैं. लेकिन इसके कारण जायसवाल और गायकवाड़ के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा.'

Advertisement

1 जून से शुरू होना है टी20 वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा और विराट कोहली का चयन करके चयनकर्ताओं ने बता दिया है कि वे टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि चयनकर्ताओं को दोनों खिलाड़ियों का चयन करना था और वह इनमें से किसी एक को बाहर नहीं रख सकते थे.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ऐसा लग रहा था कि वह अगले टी20 विश्व कप में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप के बाद इस प्रारूप में कोई मैच नहीं खेला था. उन दोनों की स्थिति अभी एक जैसी है. अगर चयनकर्ता किसी एक को बाहर भी रखने के बारे में सोचते, तो तब भी वह ऐसा नहीं कर सकते थे. उन्हें इन दोनों का ही चयन करना था.'

बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. फिर बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा.

Advertisement

भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement