Virat Kohli India vs West Indies 2nd Test: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (20 जुलाई) वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. कोहली और टीम इंडिया के लिए यह एक ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है. दोनों ही इस मैच में उतरने के साथ बड़े रिकॉर्ड कायम कर देंगे. साथ ही कोहली 5 साल से विदेश में कोई टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में वो इन शतकों का सूखा भी खत्म करने के इरादे से उतरेंगे.
कोहली इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, यह उनके करियर का ओवरऑल (टेस्ट, वनडे, टी20) 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा. वो 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी और भारत के चौथे प्लेयर होंगे.
सचिन ने खेले सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने कुल 664 मैच खेले हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने (652) हैं. यदि भारत में बात करें तो सचिन के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (538) और राहुल द्रविड़ (509) भी इस क्लब में शामिल हो चुके हैं. अब कोहली की बारी है.
कोहली का अब तक इंटरनेशनल करियर
टेस्ट मैच: 110
वनडे मैच: 274
टी20 मैच: 115
5 साल से विदेश में शतक नहीं लगा सके कोहली
इस रिकॉर्ड के साथ ही कोहली की कोशिश होगी कि वह विदेश में अपने टेस्ट शतकों का सूखा भी खत्म कर दें. दरअसल, कोहली अपने करियर में कुल 28 टेस्ट शतक जमाए हैं. इसमें उन्होंने घर में और विदेशी जमीन पर बराबर 14-14 शतक जमाए हैं.
A special century 💯
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
Hear what #TeamIndia Captain @ImRo45 had to say on the occasion of 1️⃣0️⃣0️⃣th Test between India & @windiescricket 👌🏻👌🏻
Watch the Full Press Conference Here 🔽 #WIvIND https://t.co/zl5hIBNczw pic.twitter.com/3k5lgR84PL
मगर यहां देखने वाली बात है कि कोहली विदेशी जमीन पर आखिरी टेस्ट शतक दिसंबर 2018 में लगाया था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 123 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से अब तक कोहली विदेश में कोई टेस्ट शतक नहीं लगा सके हैं.
टीम इंडिया भी बनाएगी ऐतिहासिक रिकॉर्ड
जबकि दूसरी ओर भारतीय टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही अपना भी एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर देगी. दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला रहेगा. टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. अब वेस्टइंडीज भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 131 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खिलाफ कुल 107 टेस्ट खेले हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है. यदि भारतीय टीम के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान की बात करें, तो उसका नंबर काफी नीचे है. भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 59 टेस्ट ही हुए हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट साल 2007 में खेला गया था.
भारत ने किस टीम के खिलाफ कितने टेस्ट खेले
इंग्लैंड- 131 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट
न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
पाकिस्तान- 59 टेस्ट