टी-20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले क्रिस गेल इन दिनों फ्री हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो चुके क्रिस गेल कुछ ही फ्रेंचाइज़ लीग में दिखते हैं. हाल ही में क्रिस गेल ने विजय माल्या से मुलाकात की है. बिजनेसमैन विजय माल्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर को साझा किया है.
भारत में भगोड़े घोषित हो चुके विजय माल्या ने ट्वीट किया कि मेरे दोस्त यूनिवर्स बॉस क्रिस्टोफर हेनरी गेल से मिलकर अच्छा लगा. जब से मैंने उन्हें आरसीबी में लिया था, तबसे हमारी सुपर दोस्ती है. किसी भी खिलाड़ी का अबतक का सबसे सफल अधिग्रहण.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिस गेल सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ ही जुड़े थे और लंबे वक्त तक दोनों टीमों का साथ रहा. तब विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की तिकड़ी आरसीबी के लिए तबाही मचाती थी.
Kabhi apne dusre best friend @TheOfficialSBI se bhi mil liya karo
— Kisslay Jha🇮🇳 (@TrollerBabua) June 22, 2022
.T.I.M.E. pic.twitter.com/CxELUXMWjg
— Jethalal🤟 (@jethalal_babita) June 22, 2022
विजय माल्या ने क्रिस गेल के साथ तस्वीर डाली तो वह जमकर ट्रोल भी हुए. फैन्स ने कमेंट में लिखा कि कभी वक्त निकालकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वालों से भी मिल लो. एक फैन ने फोटो को ज़ूम कर लिखा कि सर, टेबल पर सलाद गिर गया है थोड़ा. इस तस्वीर पर ऐसे ही मज़ेदार कमेंट्स देखने को मिले.
Table pe salad gir Gaya hai thoda pic.twitter.com/E1KVEhlQsu
— ASAP (@aniketsapre) June 22, 2022
विजय माल्या ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के मालिक हैं. शुरुआत में जब आईपीएल की पार्टियां काफी सुर्खियों में रहती थीं, तब विजय माल्या ही इन पार्टियों की रौनक होते थे. हालांकि, जब विजय माल्या पर चल रहा केस बढ़ गया और उन्हें भारत छोड़ना पड़ा उसके बाद से ही वह वापस नहीं आए हैं.
अगर क्रिस गेल की बात करें तो उनके नाम ही टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. क्रिस गेल ने अलग-अलग लीग, इंटरनेशनल टी-20 मिलाकर करीब 15 हज़ार रन बनाए हैं. उनके नाम टी-20 में 22 शतक हैं, जबकि वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम 1000 से अधिक सिक्स हैं.