scorecardresearch
 

Usman Khawaja Ashes 2023: पांचों दिन बल्लेबाजी कर ख्वाजा का अनोखा कारनामा, पहले एशेज टेस्ट में लगी रिकॉर्डों की झड़ी!

2023 Ashes series: एजबेस्टन में एशेज सीरीज 2023 के पहले मैच में बाजी ऑस्ट्रेलिया के नाम रही, उसने रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीत दर्ज की. इस टेस्ट मैच में कई दिलचस्प रिकॉर्ड बने. उस्मान ख्वाजा ने भी एक जबर्दस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Advertisement
X
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Credit: Cricket Australia)
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Credit: Cricket Australia)

Ashes series 2023 England Vs Australia Test 1 Match Analysis: उस्मान ख्वाजा एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट मैच के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे, उन्होंने पहली पारी में 141 और दूसरी पारी में 65 जरूरी रन बनाए. जो ऑस्ट्रेलियाई जीत में सबसे बड़ा कारण बना. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब दिया गया.  

मैच के अंत‍िम दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कम‍िंस (44 नॉट आउट) और नाथन लायन (16 नॉट आउट) बनाकर जीत दिलाई. इंग्लैंड ने पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोष‍ित की थी, दूसरी पारी में उन्होंने 273 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे. 281 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 282/8 बनाकर ऐत‍िहास‍िक जीत दर्ज की. 

वैसे कई क्रिकेट स्पेशल‍िस्ट इंग्लैंड की हार की सबसे बड़ी वजह कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा पहली पारी को जल्द घोष‍ित करना बता रहे हैं. दरअसल, इंग्लैंड ने पहले ही दिन अपनी पारी 393/8 (78 ओवर) पर घोषित कर दी थी. उस समय जो रूट 118 रन पर नॉट आउट थे. उन्होंने तब तक 152 गेंदों का सामना किया था और 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे.
 

Advertisement

क्ल‍िक करें: नाथन लायन ने रचा इतिहास... ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने 

ashesh 2023

रूट ने 'बैजबॉल' स्टाइल में बल्लेबाजी की, इस कारण उनका स्ट्राइक रेट 77.63 था. जॉनी बेयरस्टो ने भी 'बैजबॉल' स्टाइल में बल्लेबाजी की और 78 गेंदों पर 78 रन बना दिए. पहली पारी में तेजी से बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन पर स‍िमट गई. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट मिला था. 

ख्वाजा पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले 13वें बल्लेबाज, दूसरे ऑस्ट्रेलियाई 

Batting on each day of a five day match: ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा ने इस टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया, वह टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले 13वें ख‍िलाड़ी बन गए. उनसे पहले किम ह्यूजस ( Kim Hughes ) ने 1980 में लॉर्ड्स में ऐसा किया था. सबसे पहले पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कारनामा भारतीय ख‍िलाड़ी एमएल जयस‍िम्हा (ML Jaisimha) ने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ ईडन गार्डन्स में किया था. ऐसा करने वाले अन्य भारतीय रव‍ि शास्त्री और चेतेश्वर पुजारा हैं. 

मैंने 2005 में टीवी पर देखी थी हार: उस्मान ख्वाजा 

उस्मान ख्वाजा को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (बर्मिंघम) मैच उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. ख्वाजा ने प्रजेंटेशन के दौरान दौरान एजबेस्टन में 2005 के एशेज टेस्ट मैच को याद किया, वह बोले- मैं छोटा था और 2005 में उस हार को TV पर देखा था.' ऑस्ट्रेलिया की टीम 2005 के उस एशेज टेस्ट को दो रनों से हार गई थी. वहीं ख्वाजा के खौफ की वजह से टेस्ट की पहली पारी में अंग्रेज कप्तान स्टोक्स ने Brumbrella फील्ड‍िंग लगाई. इस फील्ड‍िंग में उन्हें 6 फील्डर्स घेरकर खड़े हो गए थे. 

Advertisement
ashesh 2023
ख्वाजा के लिए बेन स्टोक्स ने लगाई थी Brumbrella फील्ड‍िंंग (Credit: Sony ) 

पहले एशेज टेस्ट 2023 में बने कई रिकॉर्ड 

यह इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में 275 या उससे अधिक का 15वां सफल रन-चेज था, इनमें से पांच सफल चेज 2022 के बाद हुए हैं. 

इंग्लैंड में मेहमान टीमों द्वारा सफलतम रनचेज 
404 - ऑस्ट्रेलिया, हेडिंग्ले, 1948
342 - वेस्ट इंडीज, लॉर्ड्स, 1984
322 - वेस्ट इंडीज, हेडिंग्ले, 2017
281 - दक्षिण अफ्रीका, एजबेस्टन, 2008
281 - ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2023

एक टेस्ट में 80 रन+ 4 विकेट लेने वाले कंगारू कप्तान 
बॉब सिम्पसन (चार बार)
जॉर्ज गिफेन (दो बार)
वारविक आर्मस्ट्रांग
रिची बेनौद
एलन बॉर्डर
पैट कमिंस

टेस्ट में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए 

81- वीवीएस लक्ष्मण और इशांत शर्मा (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2010
61* - जेफ डुजोन और विंस्टन बेंजामिन (वेस्ट इंडीज) बनाम पाकिस्तान, ब्रिजटाउन, 1988
56* - टिब्बी कॉटर और गेरी हेजलिट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1907
55 * - पैट कमिंस और नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2023
54 - ब्रायन लारा और कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिजटाउन, 1999

एक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान द्वारा सर्वाधिक छक्के

6 - रिकी पोंटिंग बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2005
5 - पैट कमिंस बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2023
4 - इयान चैपल बनाम पाक, एडिलेड, 1972

Advertisement

एशेज में ऑस्ट्रेलिया का सबसे सफल चेज 

404 - हेडिंग्ले, 1948
315 - एडिलेड 1901/02
286 - मेलबर्न 1928/29
281 - एजबेस्टन, 2023
275 - सिडनी, 1897-98

एशेज में निकटतम जीत (विकेट शेष रहते हुए)

1 - इंग्लैंड, द ओवल, 1901
1 - इंग्लैंड, मेलबर्न, 1907-08
1 - इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2019
2 - इंग्लैंड, द ओवल, 1890
2 - ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1907-08
2 - ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2023


 

Advertisement
Advertisement