टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का मिशन शुरू हो चुका है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पर्थ में प्रैक्टिस कर रही है, 10 तारीख को टीम इंडिया को पहला वॉर्म-अप मैच खेलना है. इस बीच रविवार को सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ट्रेंड करने लगे, जिसके पीछे वजह भी दिलचस्प है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर जानकारी दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. टीम इंडिया भी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही है और टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी है. ऋषभ पंत भी टीम इंडिया की वर्ल्डकप टीम का हिस्सा हैं और इस वक्त पर्थ में हैं.
दरअसल, उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का अपना एक इतिहास है. दोनों का नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में इससे वह इनकार करते रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त में उर्वशी रौतेला ने ऋषभ के बारे में काफी बयान और पोस्ट किए हैं जो सुर्खियों में रहे हैं.
Urvashi on the way to destroy Pant's Career... pic.twitter.com/zzHsobU0ut
— Jo Kar (@i_am_gustakh) October 9, 2022
उर्वशी रौतेला कुछ वक्त पहले ही यूएई भी गई थी, जहां पर टीम इंडिया एशिया कप खेल रही थी. अभी कुछ दिन पहले ही उर्वशी रौतेला ने एक फोटो शेयर की थी, साथ में हैप्पी बर्थडे का कैप्शन लिखा था. उस दिन ऋषभ पंत का बर्थडे था, ऐसे में फैन्स ने इस पोस्ट को उससे जोड़ लिया था.
Urvashi Rautela literally right now#UrvashiRautela #Rishabpant #NeilBhatt
— Soni Manhas (@ManhasSoni) October 9, 2022
NEIL ACES VIRAT #TejRan #WTF1 #SuzukaGP pic.twitter.com/cQc6qZowK2
#Rishabpant #T20WorldCup
— 🇮🇳wais🇮🇳 (@farooqui_shah) October 9, 2022
Seems #UrvashiRautela following #Rishabpant even in Australia
Le Rishabh Pant be like:- pic.twitter.com/Dl1divMOHo
#UrvashiRautela in Austraila
— DaebakAnkita💃 (@DaebakankitaF) October 9, 2022
Meanwhile #RishabPant with #TeamIndia #SanjuSamson #INDvsSA #INDvSA#IndvsSAodi #IndvsSa_ODI_2 pic.twitter.com/dmEGR1lENl
अब जब उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं, तब एक बार फिर ऋषभ पंत चर्चा में आए हैं. फैन्स सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ऋषभ पंत का करियर तो खराब हो गया, क्योंकि ये फिर यहां पहुंच गई. इसके अलावा भी कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
She to #Rishabpant pic.twitter.com/k3y7huxXMR
— NaMo 2.0 (@TusNAMO) October 9, 2022
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.