scorecardresearch
 

पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए ICC का कदम, इंटरनेशनल सुरक्षा कंपनी से किया करार

आईसीसी ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी से करार किया है जो पाकिस्तान में क्रिकेट सीरीज से पहले सुरक्षा इंतजाम देखेगी.

Advertisement
X
पाकिस्तान में क्रिकेट
पाकिस्तान में क्रिकेट

पाकिस्तान में क्रिकेट बहाली के लिए आईसीसी ने हर संभव कोशिश शुरू कर दी है. आईसीसी ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी से करार किया है जो पाकिस्तान में क्रिकेट सीरीज से पहले सुरक्षा इंतजाम देखेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन नजम सेठी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी.

नजम सेठी ने डॉन अखबार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा कंपनी अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर के पहले हफ्ते में पाकिस्तान आएगी. आईसीसी ने ये फैसला पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दोबारा शुरू करने के लिए लिया है.

नजम सेठी ने कहा, जिस सुरक्षा कंपनी के साथ करार किया गया है उसकी काफी साख है. कंपनी ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और यूएई में काम करती है. सेठी ने जानकारी दी, फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स के सदस्य सुरक्षा कंपनी के साथ लाहौर आएंगे और सुरक्षा का जायदा लेगे.

Advertisement

सुरक्षा कंपनी चार दिन तक लाहौर में रहेगी और वो पाकिस्तान सरकार के साथ काम करेगी. नजम सेठी ने खुलासा किया कि सुरक्षा कंपनी टीम हर साल सीरीज से पहले पाकिस्तान आएगी और आईसीसी कंपनी को 4 लाख डॉलर देगी. मतलब तीन साल के लिए कंपनी को 12 लाख डॉलर दिए जाएंगे.

आपको बता दें कि साल 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंका पहला ऐसा बड़ा देश है जो पाकिस्तान का दौरा करने वाला है. आतंकी हमले के बाद ज्यादातर टेस्ट खेलने वाले देशों ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था लेकिन अब श्रीलंका की टीम टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी है.

 

Advertisement
Advertisement