scorecardresearch
 

Travis Head IPL 2024 Price: ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए हुई खू‍ब मशक्कत, फिर इतने करोड़ में काव्या मारन ने खरीदा

Travis Head IPL 2024 Auction: IPL ऑक्शन में वर्ल्ड कप फाइनल के सबसे बड़े हीरो ट्रेव‍िस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स से करोड़ों रुपए में बिके. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. ट्रेव‍िस हेड वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में स्टार थे.

Advertisement
X
ट्रेव‍िस हेड (Getty)
ट्रेव‍िस हेड (Getty)

Travis Head IPL 2024 Price: ICC वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के सबसे बड़े हीरो ट्रेविस हेड आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों रुपए में बिके. हेड का ब्रेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा गया. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा. ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में काफी जद्दोजहद देखने को मिली. दोनों ही टीमों के बीच काफी देर तक ट्रेविस हेड को खरीदने के लिए जद्दोजहद देखने को मिली. 

लेकिन अंतत: बाजी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ लगी. ट्रेविस हेड को खरीदते ही टीम की मालक‍िन और CEO काव्या मारन काफी खुश नजर आईं. ऐसा लगा कि वह ट्रेविस हेड को हर हाल में टीम में टीम में चाहती थीं. 

ट्रेव‍िस हेड टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन   
23 मैच, 554 रन, 146.20, बेस्ट 91 

ट्रेव‍िस हेड ने की थी WC  में अमरनाथ, अरव‍िंद डीस‍िल्वा, शेन वॉर्न की बराबरी 

ट्रेव‍िस हेड ने वर्ल्ड कप के दौरान इस दौरान एक द‍िलचस्प रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी. वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्होंने उपयोगी 62 रन बनाए थे और 21 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे. 
मोहिंदर अमरनाथ (1983 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 46 रन, 2/27, फाइनल- 26 रन, 3/12 
अरव‍िंद डीस‍िल्वा (1996 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 66 रन, 1/3, फाइनल- 107 नॉट आउट रन, 3/42 
शेन वॉर्न (1999 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 18 रन, 4/29, फाइनल-4 /33 
ट्रेव‍िस हेड (2023 वर्ल्ड कप): सेमीफाइनल- 62, 2/21, फाइनल- 137 रन  

Advertisement

ट्रेव‍िस हेड का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

ट्रेव‍िस हेड ने 6 वर्ल्ड कप मैचों में 54.83 के एवरेज और 127.51 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे. वहीं वो अब तक 64 वनडे मैचों में 42.73     के एवरेज से 2393 रन बना चुके हैं.     

अहमदाबाद- 19-नवम्बर-2023: VS भारत, 137 रन, 0/4  
कोलकाता: 16-नवम्बर-2023: VS दक्षिण अफ्रीका, 62 रन 2/21 
पुणे: 11-नवम्बर-2023: VS बांग्लादेश, 10 रन, 0/33
मुंबई:  07-नवम्बर-2023: VS अफगानिस्तान, 0 रन , 0/15 
अहमदाबाद: 04-नवम्बर-2023: VS इंग्लैंड, 11 रन, 0/28 
धर्मशाला: 28-अक्टूबर-2023: VS न्यूजीलैंड, 109 रन 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement