scorecardresearch
 

Team India: इन 5 दिग्गजों के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद... टेस्ट में मौका मिलना बेहद मुश्किल

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी धरती पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. टेस्ट सीरीज में जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों को भी चांस मिल सकता है.

Advertisement
X
Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane (@Getty Images)
Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane (@Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उसने तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेले थे. टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी. श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिला हुआ है. ब्रेक के बाद भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी.

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. टेस्ट सीरीज में जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. वहीं यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को भी चांस मिल सकता है. बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी ऐसी ही रणनीति अपनाई जा सकती है. युवाओं को तवज्जो मिलने के चलते अब उन खिलाड़ियों के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना मुश्किल होगा, जो एक समय टीम इंडिया के स्टार परफॉर्मर हुआ करते थे. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बार में जिनकी अब टेस्ट टीम में वापसी बेहद मुश्किल है...

1. चेतेश्वर पुजारा: इस दिग्गज बल्लेबाज ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल में पुजारा 41 रन बना सके थे. इसके बाद पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. पुजारा की बैटिंग पोजीशन नंबर-3 है, जहां अब शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हैं. पुजारा को टीम से इसलिए ड्रॉप किया गया क्योंकि पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी. पिछले 28 टेस्ट में पुजारा का औसत सिर्फ 29.69 का रहा. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाए. दिसंबर 2022 में खेले गए चटगांव टेस्ट में उनके 90 और 102* के स्कोर को हटा दें तो यह औसत गिरकर 26.31 हो जाता है.

Advertisement

पुजारा की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों को उस वक्त भी झटका लगा, जब उन्हें अगले साल (2025 County Championship) काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स की टीम से बाहर कर दिया गया है. पुजारा काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में उनके लिए यह एक बड़ा सेटबैक रहा. हालांकि 36 साल के चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा है. पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले.

pujara

2. अजिंक्य रहाणे: लगभग डेढ़ साल तक बाहर रहने के बाद अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. रहाणे की वापसी की वजह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था. हालांकि वापसी के बाद एवरेज प्रदर्शन के चलते उनकी फिर से छुट्टी हो गई. श्रेयस अय्यर, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के रहते उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल है. 36 साल के रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कुल 85 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 5077 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 38.46 है. रहाणे के नाम टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं.

3. उमेश यादव: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उमेश ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच था. 36 साल के उमेश ने अब तक भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.95 की औसत से 170 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उमेश ने वनडे इंटरनेशनल में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट लिए.

Advertisement

4. ऋद्धिमान साहा: महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद ऋद्धिमान साहा को काफी मौके मिले थे. हालांकि वो मौकों को भुना नहीं सके और उनका करियर ढलान की ओर चला गया. साहा ने आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था. उसके बाद साहा टीम में वापसी नहीं कर पाए. 39 साल के साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1353 और ओडीआई में 41 रन बनाए. केएस भरत, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत जैसे युवा विकेटकीपर्स के रहते साहा के लिए वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं.

saha

5. ईशांत शर्मा: एक समय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य हुआ करते थे, लेकिन अब उनका करियर एक तरह से समाप्त हो चुका है. 35 साल के ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. ईशांत ने टेस्ट में 311, वनडे इंटरनेशनल में 115 और टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट चटकाए. नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था. 35 साल के ईशांत शर्मा की टेस्ट टीम शायद ही वापसी हो क्योंकि फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद जैसे युवा गेंदबाज उभरकर सामने आए हैं.

Advertisement

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement